Monday, November 25, 2024

वायरल न्यूज़स्पेशल

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ग्राम कूकडा में निःशुल्क राशन वितरित, kiya

मुजफ्फरनगर 12 दिसम्बर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ग्राम कूकडा में निःशुल्क राशन वितरित कर कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है।

वैश्विक महामारी के दौर में शुरू हुई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना नवंबर में खत्म हो रही थी। इसको देखते हुए सीएम योगी ने 3 नवंबर को अयोध्या में राज्य सरकार की ओर से होली तक मुफ्त राशन वितरण की घोषणा की थी, जिसके बाद से यूपी के पात्र कार्ड धारकों को हर महीने 10 किलो राशन मुफ्त दिया जा रहा है। केंद्र ने भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को मार्च 2022 तक बढ़ा दिया है।

इसी कडी में सदर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपनी विधानसभा के ग्राम कूकडा में राशन डीलर नाहर सिंह की दुकान पर पहुँचकर निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार आज से गेहूं, चावल के साथ – साथ 1 किलो चना, 1 किलो नमक तथा 1 किलो रिफाइंड भी वितरित किया जा रहा है।

कपिल देव ने कहा कि देश में अब तक का यह सबसे बड़ा राशन वितरण अभियान है। सरकार की इस योजना का सीधा लाभ अंत्योदय और पात्र घरेलू राशन कार्ड धारकों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है।