Monday, November 25, 2024

वायरल न्यूज़स्पेशल

मुज़फ्फरनगर-मंगलवार को गवर्नमेंट इण्टर कॉलेज में चल रहे एनसीसी कैम्प (वार्षिक प्रशिक्षण शिविर) CATC265 में कैडेट्स ने विभिन्न सैन्य पाठयक्रमों का अध्ययन किया

मुज़फ्फरनगर-मंगलवार को गवर्नमेंट इण्टर कॉलेज में चल रहे एनसीसी कैम्प (वार्षिक प्रशिक्षण शिविर) CATC265 में कैडेट्स ने विभिन्न सैन्य पाठयक्रमों का अध्ययन किया, आपातकाल स्तिथियों का प्रबंधन, भारतीय सेना के इतिहास में दर्ज शूरवीरता का प्रदर्शन करने वाले जाबांजों के करतब एवं उनके द्वारा प्राप्त परमवीर चक्र, अशोक चक्र, कीर्ति चक्र , शौर्य चक्र, सेना मेडल आदि का अध्ययन, भूमि पर मौजूद बिल्डिंग, खास चिन्ह आदि को नक्शे में ढूंढना तथा नक्शे में मौजूद मंदिर, संस्थान, स्टेशन आदि को जमीन पर ढूंढना का अध्ययन किया इसके अतिरिक्त शारीरिक दक्षता हासिल करने के लिए शारीरिक प्रशिक्षण में ड्रिल एवं अन्य पी टी आदि में भाग लिया, आज की कक्षाओं के निरीक्षण के दौरान कैम्प कमांडेंट कर्नल सुगंध शर्मा ने बताया कि कैडेट्स को प्रतिदिन शब्द कोष आदि से शब्दों को समझने पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए उस से बहुत सारी जानकारी तुरंत समझ आती है,

कैम्प में इसके अतिरिक्त कैम्प अड्जुटेंट कर्नल बकुल गोसाईं ने कैडेट्स को अनुशासन का पाठ पढ़ाया, कैम्प ट्रेनिंग ऑफिसर मेजर विजय कुमार ने कैडेट्स को विभिन्न जानकारी दी।।