किसानों के स्वागत को दुल्हन की तरह सजाई जा रही है सिसौली: धर्मेन्द्र मलिक , 383 दिन बाद ऐतिहासिक घर वापसी, भाकियू
*किसानों के स्वागत को दुल्हन की तरह सजाई जा रही है सिसौली* धर्मेन्द्र मलिक
*383 दिन बाद ऐतिहासिक घर वापसी* भाकियू
सिसौली में आज पंचायत का आयोजन किया गया,लड्डू तैयार किये जा रहे है। सिसौली में किसान भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मौका है 383 दिन बाद चौ राकेश टिकैत सहित किसान आंदोलन की सफलता के बाद घर वापसी कर रहे है। किसान इस अवसर को ऐतिहासिक बनाना चाहते है इसके लिए सर्व खाप मुख्यालय सौरम व भाकियू मुख्यालय सिसौली में बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही हैl
कल हवन के पश्चात 9 बजे चौ राकेश टिकैत जी गाजीपुर बॉर्डर से प्रस्थान कर मोदीनगर, मेरठ,दौराला टोल प्लाजा,मंसूरपुर होते हुए सौरम व सिसौली पहुचेंगे।
गाज़ियाबाद के दुहाई से स्वागत की तैयारी में जुटे है। गाजीपुर से सिसौली तक सैकड़ो जगह स्वागत व भंडारे/लंगर की तैयारी पूरी हो चुकी है।
भवदीय
धर्मेन्द्र मलिक
मीडिया प्रभारी भाकियू