Monday, November 25, 2024

वायरल न्यूज़स्पेशल

मुजफ्फरनगर 17 दिसम्बर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल के प्रयास से सदर विधानसभा क्षेत्र में 2 करोड़ 48 लाख रूपये की लागत के कार्यो की मिली स्वीकृति ।

मुजफ्फरनगर 17 दिसम्बर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल के प्रयास से सदर विधानसभा क्षेत्र में 2 करोड़ 48 लाख रूपये की लागत के कार्यो की मिली स्वीकृति ।

 

शासन ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को इन कार्यो के लिए 2 करोड़ की प्रथम क़िस्त जारी करते हुए यथाशीघ्र निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए हैं।

 

सदर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके प्रस्ताव पर शासन से इस कार्य की मंजूरी मिली हैं उन्होंने बताया कि इसमें प्रेम विहार में देवेन्द्र गर्ग के मकान से देवव्रत त्यागी के मकान तक, वार्ड 27 में मेन गेट (बल्लम हलवाई के सामने) से पेट्रोल पम्प तक तथा आरामशीन के गेट से शेखर राशन डीलर वाली गली तक, गांधीनगर वाल्मीकि बस्ती पुलिया से पूर्व प्रधान देवेन्द्र सिंह तक, पंचशील कालोनी में मुख्य मार्ग पर, रामपुरी में ईश्वरी गुर्जर से कालू कश्यप के मकान तक, सुरेन्द्र नगर में मन्दिर के सामने से डॉ जैन तक, सोसाइटी कालोनी में डॉ अलका बंसल वाली गली में, केशवपुरी में सतपाल मलिक से संदीप शाहपुर वालो से पिन्ना वालो के मकान तक, नई मंडी पूर्व चेयरमेन लक्ष्मी सिंघल से अंत तक, गाँधी नगर में यादव के मकान से 50 फूटा रोड तक, सिद्धार्थनगर में डॉ राकेश अग्रवाल से सतीश ठेकेदार तक सडक एवं नाली का कार्य कराया जायेगां।

 

कपिल देव ने कहा कि इन कार्यो से सड़क पर जलभराव की समस्या से स्थायी मुक्ति मिल जाएगी। रोजाना लोगों की परेशानी देखते हुए इन सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। यह गंभीर समस्या बन गई थी। कुछ दिनों में यह समस्या खत्म हो जायेगी।

 

कपिल देव ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए विभागीय अफसरों से बात कर ली है। जल्द टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने साथ सड़क निर्माण का काम शुरू कराये जाने का भरोसा विभाग के अधिकारियों द्वारा दिया जा रहा है।