Sunday, November 24, 2024

वायरल न्यूज़स्पेशल

*डिप्टी डायरेक्टर फायर ने दमकल मुख्यालय पर किया वार्षिक निरीक्षण*

*डिप्टी डायरेक्टर फायर ने दमकल मुख्यालय पर किया वार्षिक निरीक्षण**डिप्टी डायरेक्टर फायर ने दमकल मुख्यालय पर किया वार्षिक निरीक्षण**डिप्टी डायरेक्टर फायर ने दमकल मुख्यालय पर किया वार्षिक निरीक्षण*

 

*दुरुस्त व्यवस्थाओं को देखकर सीएफ़ओ और उनकी टीम की डिप्टी डायरेक्टर ने की तारीफ*

 

मुज़फ्फरनगर- उपनिदेशक फायर सर्विस मेरठ/ सहारनपुर परिक्षेत्र अमन शर्मा द्वारा सोमवार को दमकल कार्यालय पर वार्षिक मुआयना किया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी रमाकांत तिवारी के साथ डिप्टी डायरेक्टर अमन शर्मा ने दमकल विभाग कार्यालय में सभी बैरिक में जा जाकर बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दमकल विभाग कार्यालय में निरीक्षण कर डिप्टी डायरेक्टर अमन शर्मा ने नवनिर्मित फायर स्टेशन जानसठ का भी निरीक्षण किया। मुजफ्फरनगर में दुरुस्त व्यवस्थाओं को देखकर डिप्टी डायरेक्टर अमन शर्मा संतुष्ट नजर आए और सीएफ़ओ रमाशंकर तिवारी को बधाई दी। आपको बता दें मुजफ्फरनगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी रमाशंकर तिवारी को जनपद में लगभग साडे 4 वर्ष हो गए हैं, सीएफओ का अब तक का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा कार्यकाल रहा है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी रमाशंकर तिवारी ने प्रयास कर शासन से जनपद के लिए 5 नई फायर टैंकर मंगाई है, दो नए फायर स्टेशन पास करवाए हैं दोनों फायर स्टेशन जानसठ और बुढ़ाना में तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। सीएफओ रमाशंकर तिवारी के नेतृत्व में दमकल विभाग की टीम शहर में लगातार अग्निशमन सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाती है। इस वर्ष भी जनपद में 400 से अधिक आग की घटनाएं घट चुकी हैं बावजूद इसके दमकल विभाग की सक्रियता के चलते कोई जनहानि नहीं हुई है।।