Sunday, November 24, 2024

वायरल न्यूज़स्पेशल

सपा नेताओं ने मनाई किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की 119 वीं जयंती* 

*सपा नेताओं ने मनाई किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की 119 वीं जयंती*

 

*किसान दिवस के शुभ अवसर पर समाजवादी पार्टी खतौली के कार्यकर्ताओ द्वारा बुढ़ाना रोड़ पर वरिष्ठ सपा नेता इरशाद जाट के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की 119 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई*

 

*इरशाद जाट ने कहां* कि चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे उन्होंने हमेशा ही किसानों और मजदूरों तथा समाज के दबे कुचले लोगों की आवाज बुलंद की हम सभी को चौधरी चरण सिंह के आदर्शों पर चलकर देश की तरक्की के लिए सोचना चाहिए

हम केंद्र सरकार से स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग करते है।

*इरशाद जाट ने सपा कार्यकर्ताओं से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की*

 

*सपा नेता अभिषेक गोयल एडवोकेट ने कहां* चौधरी चरण सिंह ने एक साधारण परिवार में जन्म लेने के बाद अपनी संघर्ष क्षमता और योग्यता के बलबूते देश के प्रधानमंत्री के पद को सुशोभित किया उनका जन्म 23 दिसम्बर 1902 को नूरपुर गांव (बाबूगढ़ छावनी के निकट) तहसील हापुड़, ग़ाज़ियाबाद में हुआ था

आगरा विश्वविद्यालय से वकालत की शिक्षा ग्रहण करने के बाद 1928 में ग़ाज़ियाबाद में वकालत प्रारम्भ की वह हमेशा न्यायपूर्ण मुकदमों को ही स्वीकार करते थे हमे उनके नक्शे कदम पर चलकर स्वच्छ वकालत ओर राजनीति करनी चाहिए

 

*कार्यक्रम में* वरिष्ठ सपा नेता डॉक्टर मंसूर उल हक़, हाजी यूसुफ, हाजी वसीम, बाबू मलिक, अरशद मुल्तानी, रालोद नेता तासीर हसन, सुशील गुर्जर, अभिषेक गोयल, नाजिम सिद्दीकी, अमीर मुल्तानी, फरहान काज़ी, अदनान काज़ी, नूर मोहम्मद मलिक, शहजाद अब्बासी, आरिफ सभासद, नईम मलिक, महताब अब्बासी, अर्पित गुप्ता, मास्टर गुलज़ार, अमीर आज़म, हम्माद सिद्दीकी, सरताज सलमानी, शाह आलम, आकाश पंजाबी, गुफरान अंसारी, नवाब कुरैशी, सोनू फरीदी, फरहान कुरैशी