वायरल न्यूज़स्पेशल

एस डी कॉलेज ऑफ लॉ में धूम धाम से किया नवागंतुक छात्र छात्राओ का स्वागत

एस डी कॉलेज ऑफ लॉ में धूम धाम से किया नवागंतुक छात्र छात्राओ का स्वागत

आज एस डी कॉलेज ऑफ लॉ में बी कॉम; एलएल. बी के नवागंतुक छात्र छात्राओ का स्वागत धूम धाम से किया गया कार्यक्रम का  प्रारम्भ कॉलेज चैयरमैन अशोक सरीन, सचिव विनोद कुमार संगल, कॉलेज डायरेक्टर मंजू मल्होत्रा, कॉलेज प्राचार्या डॉ रेणु गर्ग के द्वारा संयुक्त रूप से  माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा साक्षी के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया व  सचिव विनोद कुमार संगल  ने कहा कि वे सभी छात्र – छात्राओं के उज्जवल भविष्य की  प्रार्थना माँ सरस्वती से करते है उन्होंने यह भी खा कि बी कॉम; एलएल. बी 5 वर्षीय पाठ्यकर्म लाने का गौरव एस डी कॉलेज ऑफ़ लॉ को ही प्राप्त है अत: वे आशा करते है कि प्रत्येक छात्र-छात्रा अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगा I कॉलेज डायरेक्टर मंजू मल्होत्रा ने कहा कि सम्पूर्ण कॉलेज परिवार नए छात्र छात्राओ का स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है I प्राचार्या डॉ रेणु गर्ग ने कहा कि स्कूल की शिक्षा पूरी करने के बाद जब कोई भी छात्र-छात्रा कॉलेज में प्रवेश करता है तो वह अपने भविष्य के निर्माण के प्रथम सोपान पर होता है और यहाँ से शिक्षा प्राप्त कर समाज में अपने कर्तव्य का पूरा करने के लिए तैयार होते है I और य़ह कॉलेज अपने स्थापना वर्ष 2003 से आज तक अनेक विद्यार्थियों को सौंप चुका हैं जो अपनी योग्यता से समाज के विविध क्षेत्रों में  कार्य कर रहे हैं, वकील के रुप में,  एक जज के रूप में,  विगत वर्ष कालेज की होनहार  छात्रा ने जज बन कर कालेज का नाम रोशन किया था, वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. मुकुल गुप्त ने कहा कि कॉलेज स्व लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रथम सीढ़ी है साथ ही उसमे यदि वाणिज्य विधि का समावेश हो तो  हम सभी को यह मानना चाहिए कि हम आज से समाज में हो रहे आर्थिक परिवर्तनों पर ध्यान रख कर व्यवसाय जगत की  बारीकियों को समझ सकते हैं यहाँ से शिक्षा प्राप्त करने के बाद समाज में स्वंय को एक वकील के रूप में स्वंय को प्रतिष्ठित करेंगे , छात्र छात्राओ के द्वारा रगारंग कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति दी गई, नए छात्र छात्राओं ने अपने परिचय में अपने उद्देश्य से अवगत कराया कि वे इस पाठ्यक्रम के लिए क्यों आकर्षित हुए, अधिकांश विद्यार्थियों का मानना था कि इस पाठ्यक्रम से वे कॉर्पोरेट सेक्टर में प्रैक्टिस कर सकते है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा से अपने वरिष्ठ साथियों और कॉलेज स्टाफ का मनोरंजन किया, शिखा पाल का नृत्य,  आकाश का एकल नृत्य प्रमुख रहा I हर्ष वर्मा, शीतल, वर्णिका त्यागी  ताजिम ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा से अवगत कराया I इस क्रम में उन्होंने एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, चुटकले, नाटक, संगीत, गिटार वादन आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए I  कार्यक्रम का संचालन  नमिता, समीर, सिमरन और कशिश  ने किया I कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर ताजीम  मिस फ्रेशर शिखा पाल , मिस्टर चार्म हर्ष वर्मा, मिस चार्म शीतल चुने गए ,  सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा वर्णिका त्यागी , सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आकाश  का चयन किया गया I I कॉलेज स्टाफ से इस अवसर पर अमित कुमार, प्रीति लौर, पूनम शर्मा, बीता गर्ग, अनीता सिंह, छवि जैन, अमित त्यागी, अमित भारद्वाज,वैभव कश्यप, गरिमा तोमर, प्रीति दीक्षित, अभिनव गोयल, विपुल सिंगल, प्रदीप सिंघल, संतोष शर्मा, अभिनव अग्रवाल, शुभम सिंघल, उमेश त्रिपाठी, संजीव कुमार, विवेक सिरोही आदि उपस्थित रहे I