Sunday, November 24, 2024

क्राइमवायरल न्यूज़

साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 49,182 रुपये”*

*”साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 49,182 रुपये”*

 

जनपद मुजफ्फरनगर

 

➡️अवगत कराना है कि आवेदक श्री शशि निवासी, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा फर्जी बैंक अधिकारी बनकर 54,000 रुपये की धोखाधडी की गयी है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए *freecharge & punjab national bank* को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा सम्पूर्ण धनराशि 54,000 रूपये में से आंशिक धनराशि *25,000 रूपये को आवेदेक के खाते में वापस* कराया गया। शेष धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराने हेतु प्रयास जारी है।

 

➡️ आवेदक श्री कुँवरपाल पुत्र श्री रामकिशन नि0 मकान सं0 159 आबकारी कालौनी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर कुल 4,182 रुपये की धोखाधडी की गयी है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए *punjab national bank* को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा *4,182 रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस* कराया गया।

 

➡️ आवेदक श्री इराम सबा नि0 ग्राम रथेडी थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि आवेदक द्वारा की अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कुल 24,433 रुपये स्थानानतरित हुए।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए *mobikwik & payU को फ्रॉड* को अवगत कराया गया तथा सम्पूर्ण धनराशि 24,433 रूपये में से आंशिक धनराशि *14,000 रूपये को आवेदक के खाते में वापस* कराया गया। शेष धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराने हेतु प्रयास जारी है।

 

➡️ आवेदक श्री सुल्तान पुत्र शरफराज नि0 खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से कुल 6,000 रुपये की धोखाधडी की गयी है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए *INDUSLND BANK* को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा *6,000 रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस* कराया गया।

 

 

*मीडिया सेल*

*मुजफ्फरनगर पुलिस*