Tuesday, November 26, 2024

वायरल न्यूज़स्पेशल

डीडीपीएस में वैक्सीनेशन करवाकर उत्साह में नजर आये युवा* 

प्रेस नोट10 जनवरी2022

 

*डीडीपीएस में वैक्सीनेशन करवाकर उत्साह में नजर आये युवा*

 

*मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बढ़ाया बच्चों का हौसला*

 

*मुजफ्फरनगर 10 जनवरी2022* स्वास्थ्य विभाग ने आज जिले की अग्रणी शिक्षण संस्था देहरादून पब्लिक स्कूल में युवाओं के लिए विशाल करोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन कराया जिसमें देहरादून पब्लिक स्कूल की मेहनत से करीब 400 से भी अधिक बच्चों युवाओं को 15 से 18 आयु वर्ग में टीकाकरण किया गया।

 

इस कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार व जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा ने किया ।टीकाकरण कार्यक्रम मे अतिथियों के पहुंचने पर विद्यालय की प्रिंसिपल ज्योत्सना सिरोही  ने पौधे के गमले व बुके देकर स्वागत किया ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ फौजदार  ने यहां पर  युवाओ से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाया और कहा कि 15 से 18 साल के बच्चों को शत.प्रतिशत वैक्सीनेशन कराना है इसमें सभी युवा अपने आसपास भी जागरूकता करें इस दौरान उन्होंने डीडीपीएस स्कूल में वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए की गई स्पेशल  सज्जा युवाओं के फोटो फ्रेम, सेल्फी प्वाइंट की सराहना की।  उन्होंने बताया कि डीडीपीएस स्कूल की तरह अन्य विद्यालय भी  नये तरीको से वैक्सीनेशन जन जागरूकता व युवा में उत्साह बढ़ाने के लिए अपने यहां इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करें । कार्यक्रम की सफल आयोजन के लिए ज्योत्सना सिरोही  ने स्वास्थ्य विभाग के सभी  कार्य मे सहयोग कर रहे स्टाफ का धन्यवाद किया।