*भाजपा विधायक का खुलकर विरोध, क्षेत्रवासियों ने चिपकाए पोस्टर*
*मोदी, योगी से बेर नहीं*
*प्रमोद ऊँटवाल तेरी खेर नहीं*
*भाजपा में खोट नहीं*
*ऊंटवाल को वोट नहीं*
मुजफ्फरनगर- जनपद की पुरकाजी विधानसभा में विधायक प्रमोद ऊंटवाल का जमकर विरोध हो रहा है। गांव गांव में विधायक प्रमोद ऊंटवाल के विरोध में लोग उतर आए हैं, कहीं उनके पुतले फुके जा रहे हैं तो कहीं उनके नाम के पर्चे चिपकाये जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को मुजफ्फरनगर के पुरकाजी विधानसभा,13 के बरला मंडल के गांव छपरा में ग्राम वासियों ने विधायक प्रमोद ऊंटवाल का विरोध कर अपनी नाराजगी जाहिर की। क्षेत्रवासियों ने बताया कि इस गांव के 750 हिन्दू वोटों का पोलिंग है, जिसमे 550 वोट विधायक जी को मिले थे और इस गांव में सभी भाजपा के वोटर हैं, सभी वोट बीजेपी के पक्ष में डाली, जीतने के बाद ग्राम वासियों का कहना है कि विधायक जी को एक शमशान घाट की चार दिवारी का ओर पास के गाँव ताजपुर के आपसी सपर्क को जोड़ने के लिए सड़क निर्माण का कार्य सौंपा था, जिसे विधायक जी ने अनसुना किया, जिसका जवाब अब दिया जाएगा। इसी बात को लेकर विरोध जता रहे हैं। ग्राम वासियों ने पोस्टर पर लिखा है बीजेपी में कोई खोट नहीं, प्रमोद ऊंटवाल को वोट नहीं। सभी ग्राम वासियों ने इसका विरोध किया। विरोध करने में सुंदर गुर्जर, अमित शर्मा, विपिन, विनीत कुमार गुर्जर, अस्वनी कुमार, मोनू सिंह गुर्जर, राहुल कुमार पाल, विनोद कुमार, शुखपाल गुर्जर, जवान सिंह, अनित कुमार, सत्यपाल शर्मा, अनिल कश्यप, बिटू गुर्जर आदि सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।।