हिन्दुओं के विरोध के बाद Kitkat ने चॉकलेट व्रैपर पर लगाया भगवान जगन्नाथ का फोटो हटाया, मांगी माफी
ट्विटर यूजर ने खोला कच्चा-चिट्ठा
KitKat रैपर पर भगवान जगन्नाथ के चित्र से रोष
किटकैट चॉकलेट के रैपर पर भगवान जगन्नाथ की छवि से धार्मिक मान्यताएं आहत होने का मामला सामने आया है। किटकैट के इस प्रयास के कारण भक्तों की भावनाएं आहत हुई ।
किटकैट द्वारा चॉकलेट के रैपर पर आराध्य भगवान जगन्नाथ का चित्र लगाने के गोरखधंधे को दुनिया के सामने लाने के लिए लोगों ने ट्विटर का सहारा लिया। ट्विटर पर मामले के पेश होते ही मामले पर किटकैट ने सफाई देना शुरु किया ।
ट्विटर यूजर्स ने किटकैट बनाने वालों के इस तरीके को धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला बताकर रैपर पर दर्शाए गए आराध्य भगवान के चित्र पर आपत्ति जताई।
चित्र के साथ पेश की गलती
ट्विटर यूजर सुरेश चौधरी ने इस मामले को ट्विटर पर उठाते हुए किटकैट चॉकलेट के निर्माता नेस्ले का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने किटकैट के रैपर पर दर्शाए गए भगवान के चित्र को बतौर सबूत प्रस्तुत किया।
उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि; “किसने अधिकार दिया इन्हें कि ये kitkat के पैकेट पर भगवान जगन्नाथ जी का तस्वीर छापे
लोग चॉकलेट खाने के बाद पैकेट को या तो कूड़ेदान या रोड पर डालेंगे
ये हमारे भगवान का अपमान है और एक हिंदू होने के नाते ये हमें बर्दाश्त नहीं,”
सुनाई खरी-खोटी –
सुरेश के ट्वीट का अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी समर्थन किया और नेस्ले (Nestle) प्रबंधन को तबीयत से खरी-खोटी सुनाई। बालाजी नाम के यूजर ने इस पर कंपनी के प्रति तीखी प्रतिक्रिया अपने ट्वीट में दर्ज की।
उन्होंने लिखा कि; “नेस्ले इंडिया- क्या आप लोगों की प्रतिक्रिया देख रहे हैं ??
नेस्ले क्या आपको इसके बारे में कोई पूर्व विचार नहीं है ? यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि आपकी अपनी कोई सामाजिक जिम्मेदारी नहीं है।”
प्रदीप कोन्नानाथ ने भारतीय धार्मिक चरित्रों के ऐसे प्रयोग से बचने की नेस्ले कंपनी को नसीहत दी।
उन्होंने ट्वीट किया है; “हिंदू देवी-देवता के साथ ऐसा कभी न करें… अगर आप इतने खास हैं तो कुछ और अल्पसंख्यक धर्म के भगवान की तस्वीर लगाने की कोशिश करें और देखें मजा। ऐसा करें यदि आपके पास लोग हैं… कृपया हमारे धैर्य की परीक्षा न लें।”
Kitkat की सफाई –
कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि उसने पहले ही बाजार से पैक की वापसी शुरू कर दी है। कंपनी की ओर से तीन ट्वीट में इस बारे में सफाई पेश की गई है।
माफी लगी नाकाफी
किटकैट (KitKat) कंपनी ने भले ही अपनी माफी स्वीकारते हुए बाजार से विवादित चॉकलेट के पैक वापस मंगाने की बात कही वहीं ट्विटर यूजर्स को यह माफी नाकाफी लगी और उन्होंने इसे अक्षम्य बताया।
उधर, हिंदू समाज ने इस मामले में नेस्ले (Nestle) के खिलाफ कटक के छावनी थाने में शिकायत दर्ज कर रैपर से भगवान जगन्नाथ की तस्वीर को तत्काल हटाने और कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।