Wednesday, April 23, 2025

क्राइमवायरल न्यूज़स्पेशल

बिजनौर से चोरी कर लाये जा रहे 05 पशु सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार”*  

*”बिजनौर से चोरी कर लाये जा रहे 05 पशु सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार”*

 

थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर

 

*फर्जी नम्बर प्लेट लगी इनोवा कार, अवैध शस्त्र व 05 पशु बरामद*

 

अवगत कराना है कि आज दिनांक 30.01.2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा घलौली बॉर्डर पर चैकिंग के दौरान 01 पशु चोर अभियुक्त को दौराने पुलिस कार्यवाही गिरफ्तार किया गया।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*

*1.* कर्मवीर पुत्र महीपाल निवासी ढौलेवाल थाना डिवीजन नम्बर-06 जनपद लुधियाना, पंजाब।

 

*बरामदगी-*

*1.* 05 रास पशु (सुअर)

*2.* 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर।

*3.* इनोवा कार जिसके आगे व पीछे फर्जी नम्बर प्लेट लगी है।

 

*नोट-* गिरफ्तार अभियुक्त जनपद बिजनौर से पशुओं को चोरी कर बेचने जा रहा था, इससे पूर्व भी अभियुक्त द्वारा चरथावल थानाक्षेत्र से पशुओं को चोरी किया गया था।

 

 

*मीडिया सेल*

*मुजफ्फरनगर पुलिस*