*लखनऊ- सपा को लगा बड़ा झटका, पूर्व सांसद ने थामा अपना दल का हाथ, बताई बड़ी वजह -*
लखनऊ- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी हैं। बड़े- छोटे सभी नेता सुरक्षित जगह पर जमीन तलाशने का प्रयाश कर रहे हैं। बुधवार को समाजवादी पार्टी को झटका लगा है, जहां पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह सपा छोड़कर अपना दल (एस) में शामिल हो गए हैं। साथ ही कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव आलोक पटेल और खटिक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अमित सोनकर ने भी अपना दल (एस) की सदस्यता ले ली है। इस दौरन केंद्रीय अनुप्रिया पटेल भी मौजूद रहीं।
*2018 में निर्वाचित हुए थे लोकसभा सदस्य*
इस दौरान नागेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि वह हाशिए पर पड़े समाज को विकास की धारा से जोड़ने के लिए उन्होंने अपना दल एस में शामिल होने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में पार्टी के संस्थापक डॉ.सोनेलाल पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करूंगा। बता दें, नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल ने फूलपुर से केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद 2018 में हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए थे। वहीं नागेंद्र सिंह पटेल ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत 1996 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से छात्रनेता के रूप में की।
*खटीक स्वराज संघ के प्रदेशाध्यक्ष अमित भी अपना दल से जुडे*
खटीक समाज के युवा नेता अमित सोनकर लंबे समय से लोगों की सेवा कर रहे थे, अमित ने कहा कि अनुप्रिया दीदी ने जो सम्मान दिया है, उस पर खरा उतरेंगे और पार्टी की नीतियों पर चलकर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।
*अपना दल ने इनको दिया है टिकट*
इससे पहले अपना दल (एस) उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुका है। इनमें कारागार राज्यमंत्री जय कुमार जैकी को फतेहपुर की बिंदकी सीट, रामपुर जिले की स्वार सीट से हैदर अली खान, घाटमपुर से सरोल कुरील, कायमगंज से डॉ. सुरभि, नानापारा से रामनिवास वर्मा और मउरानीपुर से रश्मि आर्य और रायबरेली की बछरावां सीट से लक्ष्मीकान्त रावत को टिकट दिया जा चुका है।