वायरल न्यूज़स्पेशल

खेल से निखरती है प्रतिभा: प्रवेंद्र भडाना*

*खेल से निखरती है प्रतिभा: प्रवेंद्र भडाना*

 

जानसठ : क्रिकेट लीग का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रवेंद्र भडाना ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेलों से ही प्रतिभा निकलती है और अनुशासन सीखा जाता है।

मंगलवार को जानसठ के डीएवी इंटर कॉलेज मैदान में जानसठ क्रिकेट लीग का उद्घाटन प्रवेंद्र भडाना ने किया।

लगातार 10 वर्षों से जानसठ क्रिकेट लीग का आयोजन होता चला आ रहा है।

इस दौरान पूर्व एबीएसए राकेश वालिया, सभासद अश्वनी चौधरी, सुनील कश्यप, रियासत अली, विशाल सैनी, निशांत कांबोज सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Response