Monday, November 25, 2024

राष्ट्रीयवायरल न्यूज़

यात्रीगण कृपया ध्यान दे, ट्रेन में यात्रा के दौरान अब नहीं होंगे बोर, उत्तर भारत रेलवे ने मनोरंजन का किया फुल इंतजाम

यात्रीगण कृपया ध्यान दे, ट्रेन में यात्रा के दौरान अब नहीं होंगे बोर, उत्तर भारत रेलवे ने मनोरंजन का किया फुल इंतजाम

नई दिल्ली: रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। लम्बी रेलयात्रा के दौरान कई बार यात्री बोर हो जाते है। लेकिन अब इंडियन रेलवे ने इस बात का ध्यान रखते हुए यात्रियों के मनोरंजन की व्यवस्था कर दी है। दरअसल, अब दिल्ली से अलग-अलग राज्यों में रेलगाड़ी के माध्यम से यात्रा करने वाले यात्रियों को ट्रेनों में अब रेडियो के माध्यम से संगीत सुनने को मिलेगा। उत्तर भारत रेलवे ने शताब्दी और वंदे भारत रेलगाड़ियों में रेडियो के जरिए यात्रियों के मनोरंजन की व्यवस्था की है। अब आप दिल्ली से यदि इन रेलगाड़ियों में सफर करेंगे तो आपको रेडियो के जरिए संगीत सुनने को मिलेगा। इसके अलावा रेलवे सूचना और कई विज्ञापन भी सुनाई देंगे।

 

रेडियो सेवाओं के माध्यम से इन रेलगाड़ियों में मनोरंजन प्रदान करने कि पहल दिल्ली मंडल के रेल प्रबंधक डिंपी गर्ग और वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक प्रवीण कुमार के दिशा निर्देश से की गई है। इस संबंध में उत्तर रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी में रेडियो के माध्यम से विज्ञापन भी सुनाई देंगे। इसके अलावा रेलवे सूचना और संगीत यात्रियों को सुनने को मिलेगा इसके जरिए रेलवे के राजस्व में भी बढ़ोतरी होने का अनुमान है। रेलवे के मुताबिक इससे सालाना 42.20 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त होगा।

 

उत्तर रेलवे ने बताया दिल्ली से लखनऊ, भोपाल, चंडीगढ़, अमृतसर, अजमेर, देहरादून, कानपुर, वाराणसी, कटरा और काठगोदाम की यात्रा करने वाले यात्रियों का स्वागत अब शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में रेडियो संगीत के साथ होगा। इस दौरान यात्रियों की यात्रा ना केवल संगीत में होगी बल्कि वह जिन शहरों और राज्यों की यात्रा करेंगे वहां का अनुभव भी उन्हें संगीत के जरिए मिलेगा।

 

रेलवे की ओर से कहा गया कि इस पहल का उद्देश्य शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में हर एक यात्री को सुखद यात्रा का अनुभव प्रदान कराना है, क्योंकि अच्छे संगीत के साथ यात्रा के दौरान यात्रियों का मूड बेहतर होता है वह अपनी यात्रा को इंजॉय करते हैं। ऐसे में रेलवे की इस पहल को यात्री खूब पसंद करेंगे।