Monday, November 25, 2024

वायरल न्यूज़स्पेशल

एस डी कॉलेज ऑफ लॉ  में नव वर्ष पर हवन कर विश्व कल्याण की कामना 

एस डी कॉलेज ऑफ लॉ  में नव वर्ष पर हवन कर विश्व कल्याण की कामना

आज एसडी कॉलेज ऑफ लॉ में विक्रम सम्वत और सृष्टि उत्पत्ति दिवस के शुभावसर पर   में विश्व शांति, विश्व कल्याण और महामारी से मुक्ति के लिए श्री महावीर प्रसाद जी पूर्व विभागाध्यक्ष चित्रकला विभाग डीएवी कॉलेज के निर्देशन में हवन कर भारतीय नव वर्ष  का स्वागत किया गया Iइस अवसर पर उन्होंने कहा कि हवन भारतीय सभ्यता और संस्कृति का एक अटूट अंग है I जिसके माध्यम से हम केवल अपनी धार्मिक मान्यताओं को ही नहीं वरन पर्यावरण की शुद्धि के लिए हवन क्रिया को आयोजित करते हैं I यह वैज्ञानिक तथ्य है कि हवन की अग्नि से विषाक्त कीटाणुओं का उन्मूलन होता है इस अवसर पर कॉलेज चेयरमैन अशोक सरीन जी और कॉलेज सचिव विनोद संगल ने भी छात्र छात्राओं को भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की I इस अवसर पर कॉलेज निदेशक मंजू मल्होत्रा एवं कॉलेज प्राचार्या  डॉक्टर रेणु गर्ग ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति विश्व में सर्वश्रेष्ठ है और उससे सम्बन्धित  हमारी मान्यताओं और परम्पराओं  के पीछे कोई न कोई एक वैज्ञानिक अवधारणा  है और यही मुख्य कारण है कि हम वसुधैव कुटुम्बकम् को अपनाकर विश्व शांति का मार्ग प्रशस्त करते है, डॉ. मुकुल गुप्त ने कहा कि सृष्टि क्रम और सौर पञ्चांग में एक वर्ष का चक्र आज ही पूर्ण होता है इसलिए इस दिन को नव वर्ष मानने की परम्परा है और भी इस दिन को नव वर्ष मानने के अनेक एतिहासिक कारण है I  इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ से अमित चौहान, प्रीति लौर, पूनम शर्मा, बीता गर्ग, छवि जैन, अनीता सिंह, अभिनव गोयल, अमित त्यागी, वैभव कश्यप, अमित भारद्वाज, गरिमा तोमर, प्रीति दीक्षित, प्रदीप सिंघल, संतोष शर्मा,अभिनव अग्रवाल, उमेश त्रिपाठी, संजीव कुमार, शुभम सिंघल, विपुल कुमार, विवेक सिरोही आदि उपस्थित रहे I छात्र – छात्राओं मे हनु, पारस, अवताद, कपिल, सिद्दार्थ नारायण, अंशिता, शगुन, सुहानी, आकांक्षा, ध्रुव, अनुराग, स्फूर्ति, कुनाल, जिया, सागर आदि उपस्थित रहे I