यह सीएम ने परिवार सहित पूजा अर्चना कर सुंदरकांड का पाठ किया!Homeउत्तराखंड
यह सीएम ने परिवार सहित पूजा अर्चना कर सुंदरकांड का पाठ किया!
By Uttarakhanddwaar Last updated Apr 16, 2022 0
देहरादून/उत्तराखण्डः 16-April.2022, खबर..राजधानी से शनिवार को श्री राम भक्त हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर न्यू कैंट रोड स्थित सीएम आवास देहरादून में भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना कर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की खुशहाली की कामना की। श्री हनुमान जन्मोत्सव श्री राम भक्त, वानर राज, वीर हनुमान जी के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। श्री हनुमंत शक्ति और ऊर्जा के प्रतीक हैं, वह जादुई शक्तियों, भूत, प्रेत एवं बुरी आत्माओं पर विजय प्राप्त करने वाले देव के रूप मे पूजे जाते हैं। उन्होंने अपने परिवार के साथ सुंदरकांड का पाठ भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हनुमान जी वास्तव में भक्ति के पर्याय है, भगवान श्री राम के अधिकांश कार्य हनुमान जी के पुरुषार्थ से सिद्ध हुए हैं। हनुमान जी बुद्धिमान, कर्तव्य परायणता तथा निस्वार्थ सेवा के प्रतिमूर्ति वह महान कर्मयोगी थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हनुमान जी दुनिया के ऐसे विलक्षण एवं ऐतिहासिक पात्र हैं जिन्होंने कठिन से कठिन जोखिम भरे कार्यों को अपने कर्म बल से संपन्न कराने का कार्य किया। तथा देवत्व को प्राप्त करते हुए स्वयं भगवान की स्थिति को प्राप्त हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में हनुमान जी के मूल्य एवं कार्यों की प्रासंगिकता और बढ़ गई है।
इस पावन अवसर पर देश में हनुमान जन्मोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। देश के कोने-कोने में हनुमान मंदिरों में सुंदर कांड के पाठ का आयोजन किया जा रहा है। देश भर के सभी मंदिरों में भक्तजनों का तांता लगा हुआ है। वही इस मौके पर हनुमान मंदिर में सुंदर कांड के पाठ का आयोजन किया गया। मान्यता है कि हनुमान की पूजा आराधना करने से भक्त को हर प्रकार के भय से मुक्त हो जाता है।
मान्यता है कि बजरंगबली आरोग्यता का आशीर्वाद भी अपने भक्तों को देते हैं। इस दिन लोग हनुमान जी की विशेष पूजा करने के साथ ही इस खास दिन की अपनों को बधाई भी देते हैं। आप भी इन खास संदेशों से अपनों को भेज सकते हैं हनुमान जन्मोतस्व की बधाई। केसरी तथा माता अंजना के पुत्र श्री हनुमान को महावीर, बजरंगबली, मारुती, पवनपुत्र, अंजनीपुत्र तथा केसरीनन्दन के नाम से भी जाना जाता है।हनुमान जी हमेशा अपने भक्तों के द्वारा सच्चे मन से की गई पूजा से जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और हर तरह की मनोकामना को जरूर पूरा करते हैं। जो भक्त नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करता है उसके जीवन में आने वाली सभी बाधाएं क्षण भर में दूर हो जाती हैं। पवनपुत्र हनुमान को भगवान शिव का 11वां रूद्र अवतार माना जाता है।