Sunday, November 24, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

आवाज को लेकर योगी की सख्ती का दिखा असर, मंदिर-मस्जिद से लोगों ने खुद उतार दिए लाउडस्पीकर

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि राज्य भर में करीब 125 जगहों से लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं. वहीं 17 हजार जहगों पर लोगों ने खुद ही लाउडस्पीकरों की आवाज़ कर दी है. लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकरों को लेकर योगी हुकूमत की सख्ती ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. हुकूमत की सख्ती के बाद करीब 17 हज़ार लाउस्पीकरों की आवाज़ धीकी कर दी गई. इसके अवाला, 125 जहहों से ध्वनि यंत्रों को भी हटा दिया गया. राज्य के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि लाउडस्पीकरों को लेकर हाइ कोर्ट की हिदायात पर अमल किया जा रहा है.

 

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि राज्य भर में करीब 125 जगहों से लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं. वहीं 17 हजार जहगों पर लोगों ने खुद ही लाउडस्पीकरों की आवाज़ कर दी है. वहीं आने वाले दिनों में अलविदा जुमा है, जिसके के लिए इंतिजामिया ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी हैएडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि राज्य में शांति को बहाल करने के लिए करीब 37 हजार धर्म गुरुओं से बातचीत हो गई है. वहीं 31 हजार जगहों पर अलिवाद की नमाज पढ़ी जाएगी. इसके लिए हिफाज के सख्त इंतिजाम किए जा रहे हैं. सुरक्षा के लिए 48 कंपनी पीएसी, 7 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है. संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स दिया गया है.योगी हुकूमत के आदेश पर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए हाल ही में कृष्ण जन्मभूमि से लाउडस्पीकर हटा लिया गया था. इसके अलावा, गोरखनाथ मंदिर परिसर के लाउडस्पीकर की आवाज़ भी धीमी कर दी गई है. साथ-साथ कानपूर, लखनऊ और नोएडा समेत कई शहरों में भी मजहबी जगहों पर लगे लाउडस्पीकरों को या हटा दिया गया, या फिर उनकी आवाज़ कर दी गई.l.

Make by prashant