एस डी कॉलेज ऑफ़ लॉ के छात्र – छात्राओं ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा आयोजित बी.ए;एलएल.बी 5 वर्षीय पाठ्यक्रम के संस्थागत सेमेस्टर परीक्षा में एस डी कॉलेज ऑफ़ लॉ के छात्र – छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपनी शैक्षणिक प्रतिभा से साक्षात्कार कराया , इसी क्रम में बी.ए; एलएल.बी तीसरे सेमेस्टर में मुनमुन ने 349 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, पायल ने 334 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान तथा शिव भारद्वाज ने 331 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया I पंचम सेमेस्टर के लिए अनू उपाध्याय ने 343 अंक प्राप्त कर पहला, जतिन तोमर ने 327 अंक प्राप्त कर दूसरा, तथा दिक्षा शर्मा ने 322 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया I सप्तम सेमेस्टर के लिए मुक्तांजलि 342 अंक , मो. आशिक 336 अंक तथा नबिला ने 333 अंक प्राप्त कर क्रमश: पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया I नवम सेमेस्टर के लिए अवताद 321 अंक, अक्षा 315 अंक तथा जेबा प्रवीण ने 314 अंक प्राप्त कर ने क्रमशः पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया I प्रथम सेमेस्टर में पल्लवी ने 336 अंक प्राप्त कर पहला, भावना मलिक तथा रिशांकी ने संयुक्त रूप से 333 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान एंव निशिता सिंह ने 332 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया I
एलएल. बी तृतीय सेमेस्टर में प्रबोध भाटिया ने 335 अंक प्राप्त कर, रितू चौधरी 333 तथा सदफ रानी ने 327 अंक प्राप्त कर क्रमश: पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया I पंचम सेमेस्टर के लिए ऐश्वर्या ने 324 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त कर, आकिब एंव वृंदा ने 315 अंक प्राप्त कर सयुंक्त रूप से दूसरा तथा अमजद ने 312 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया I सभी छात्र- छात्राओं ने अपने परीक्षा परिणाम के लिए अपने शिक्षको के प्रति आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी वे इस प्रकार का प्रदर्शन करेंगे , ऐसा विश्वास व्यक्त किया, इस अवसे पर कॉलेज निदेशक मंजू मल्होत्रा ने कहा कि परीक्षा में भाग लेकर स्वंय को आगे रखने की प्रेरणा प्रत्येक छात्र- छात्रा में होनी चाहिए , कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग ने कहा कि यह उनके लिए गौरव का विषय है कि कॉलेज के प्रत्येक छात्र- छात्रा ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदेशन किया है और सपूर्ण जनपद में एस.डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ का नाम ऊँचा किया है तथा सभी छात्र- छात्राओं के लिए वे उज्जवल भविष्य की कामना करती है I