पौधारोपण करना ही जीवन की प्राथमिकता: विकास बिंदल
आज संसार में ग्लोबल वार्मिंग की मात्रा बहुत बढ़ गई है यह हमारे पृथ्वी के लिए बहुत ही नुकसानदायक है इसी के साथ साथ हमारे भारत देश में ग्लेशियर पिगलने की मात्रा वायु प्रदूषण ध्वनि प्रदूषण जल प्रदूषण और बहुत प्रदूषण होने के साथ-साथ हमारे ग्लेशियर दिन प्रतिदिन पिघलते जा रहे हैंl इसका सामना आने वाली पीढ़ी को भुगतना पड़ेगा l
तो मैं विकास बिंदल आज सभी जनपद वासियों से हाथ जोड़कर एक अपील करता हूं घर में जरूर 5 पौधे लगाकर जैसे अपने बच्चों को पालते हैं वैसे ही आज प्रण ले lपौधों को भी पा लेंगे l
और साथ ही साथ प्रकृति का सुंदर नजारा दिखाते हुए इस तड़पती हुई भीषण गर्मी को आगे आने वाले सालों में कम करने का प्रयास करेंगे सर्वप्रथम पौधारोपण करके l