Saturday, November 23, 2024

वायरल न्यूज़स्पेशल

एस. डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग द्वारा किया आभार पार्टी का आयोजन

एस. डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग द्वारा किया आभार पार्टी का आयोजन


विगत सप्ताह एस.डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ में आयोजित स्पोर्ट्स मीट 2022 के सफलतापूर्वक संचालन के लिए तथा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सेमेस्टर परीक्षा में कॉलेज के छात्र- छात्राओं  का परीक्षा परिणाम जनपद में सर्वश्रेष्ठ रहने के कारण कॉलेज प्राचार्या डॉ रेणु गर्ग ने कॉलेज स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए  एक पार्टी का आयोजन किया  और कॉलेज के स्टाफ की  सहभागिता और सार्थक प्रयासों की सरहाना करते हुए कहा कि कोरोना काल के बाद अब कॉलेज में छात्र – छात्राओं की निरन्तर उपस्थिति यह प्रमाणित करती है कि प्रत्येक छात्र –छात्रा में एक प्रतिभा छिपी होती है , चाहे वह उसकी पढाई के सम्बन्ध में हो या अन्य किसी रचनात्मक गतिविधियों में, विगत सप्ताह स्पोर्ट्स मीट -2022 में छात्र –छात्राओं के अधिक तापमान के दौरान भी खेल के प्रति अपना रुझान और प्रदर्शन किया वह स्टाफ के सहयोग के बिना सम्भव नही था I इस अवसर पर कॉलेज निदेशक  मंजू मल्होत्रा ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि कॉलेज द्वारा आयोजित किसी भी प्रतिस्पर्द्धा में छात्र- छात्राए उत्साह से भाग लेते है और कॉलेज का समस्त स्टाफ छात्र- छात्राओं को प्रत्येक गतिविधि में भाग लेने के लिए प्रेरित करता है और हमारे लिए यह सबसे बड़ी उपलब्धि है और भविष्य में हम सभी अपने सार्थक प्रयासों से कॉलेज में रचनात्मक गतिविधियों को आयोजित करते रहेंगे और उन्हें तथा प्राचार्या डॉ रेणु गर्ग को विश्वास है कि भविष्य में भी स्टाफ के सहयोग से वे सफलतापूर्वक प्रत्येक कार्यक्रम को नव आयाम प्रदान करेंगे, इस अवसर पर स्टाफ ने भी परस्पर शुभकामनाएं देकर यह विश्वास प्रकट किया कि कॉलेज की प्रत्येक गतिविधि को सफल बनाने के लिए उनके सार्थक प्रयास सदा कॉलेज को अग्रसर रखेंगे I   इस अवसर पर  समस्त स्टाफ ने अनेक खेल गतिविधियों में भाग लेकर जिनमें मुख्यत: तम्बोला, नृत्य –गायन तथा प्रश्नोत्तरी रहे, अनीता सिंह, प्रीति लौर, गरिमा, अमित भारद्वाज, शुभम सिंघल, विपुल, अभिनव ने अनेकानेक पुरुस्कार पाकर अपनी प्रतिभा के दर्शन कराए, प्रश्नोत्तरी में डॉ. मुकुल गुप्त प्रथम रहे, लकी ड्रा में कॉलेज निदेशक मंजू मल्होत्रा पहले स्थान पर , प्रीति लौर दूसरे स्थान पर और अनीता सिंह तीसरे स्थान पर रही , तथा अनीता सिंह ने ही पार्टी की विशिष्ठ प्रतिभागी का पुरुस्कार भी प्राप्त किया,  वैभव कश्यप ने स्टाफ के सदस्यों की मिमिक्री कर सभी को हँसा-हँसा कर लोटपोट कर दियाI  कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग  द्वारा स्टाफ के प्रत्येक सदस्य  को उनकी रचनात्मक गतिविधियों के लिए  पुरस्कृत किया तथा  स्वादिष्ट भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ I इस अवसर पर अमित चौहान, प्रीति चौहान, पूनम शर्मा, छवि जैन, अमित त्यागी, अमित भारद्वाज, बीता गर्ग, अभिनव गोयल, अनीता सिंह, गरिमा, प्रदीप सिंघल, संतोष शर्मा, विपुल, उमेश त्रिपाठी, अभिनव अग्रवाल, प्रीति दीक्षित, शुभम सिंघल, शिवानी धीमान, संजीव कुमार, विवेक सिरोही आदि उपस्थित रहे I  कार्यक्रम में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी उपस्थित रहे I