Monday, November 25, 2024

वायरल न्यूज़स्पेशल

पेट्रोल का झंझट ख़त्म, आ गई Tata Nano की यह शानदार कार

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स की सबसे अधिक बिकने कार यानी टाटा नैनो को जोरशोर से लॉन्च किया था। रतन टाटा का सपना था कि हर एक भारतीय अपना कार खरीदने का सपना पूरा कर सके। हालांकि कंपनी की टाटा नैनो कार पॉपूलर नहीं हो पाई और फेल हो गई। वही टाटा नैनो के चाहने वाले के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि Tata Nano ने नए अवतार में इन्ट्री की है। जिससे ये का पेट्रोल की एक बूंद खपत बिना 200km चलेगी। यह भी पढ़ें- मार्केट में तहलका मचाने आ गई Hero की ये नई धांसू बाइक, लुक और डिजाइन को देखते ही करेगा खरीदने का मननैनो ईवी में बैटरी और रेंज- ये 4 सीटों वाली कार है और इसमें लीथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. इलेक्ट्रिक होने के बावजूद भी यह रीयल कार की फील देती है। इस कस्टम बिल्ट नैनो ईवी (Tata Nano Electric) में 72 वोल्ट आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि नैनो ईवी (Nano EV) 10 सेकंड से भी कम समय में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती हैदरअसल आप को बता दें कि मार्केट में आने से पहले टाटा नैनो ने का नाम खूब चर्चा में था। टाटा नैनो कार को सबसे कम बजट वाली कार के लिस्ट में शामिल किया गया था है। टाटा कंपनी ने भी इस नैनो गाड़ी से जितना सोचा था उतना नहीं कर पाई। लेकिन इस बार टाटा ने इसमें कुछ नया परिवर्तन किया है। जिसमे पहले से भी ज्यादा नये फीचर्स और कीमत काफी कम है।