Ajab gazabवायरल न्यूज़

Viral video: सास ने बहू का किया ऐसा स्वागत, वीडियो देखकर फैंस बोले – ‘सास हो तो ऐसी’

सास अगर बहू के लिए बड़ा दिल रखे तो ऐसी सास एक मिसाल होती है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सास अपनी बहू का बहुत प्यार से स्वागत करती दिख रही है. वीडियो में दिख रहा है कि बहू पहले दिन ससुराल में रस्मों रिवाज के साथ घर में प्रवेश कर रही है.नई दिल्ली : किसी भी लड़की के जीवन में शादी का मौका बेहद खास होता है. लड़कियां ससुराल जाने को लेकर डरी होती हैं. ना जाने उनके साथ क्या व्यवहार किया जाए. आम तौर पर भारतीय समाज में सास अपनी अकड़ के लिए जानी जाती हैं और ससुराल में बहू को हर तरह से परेशान करती हैं तो कई सास ऐसी भी देखी जाती हैं जो बहू को प्यार और मान सम्मान देती हैं औऱ बेटी की तरह घर में नई बहू का स्वागत करती है lhttps://www.instagram.com/p/Cdj5ye8g92d/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram