Monday, November 25, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

लखनऊ में इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों के रूट तय, जानिए कौन- कौनसे मार्गों पर चलेंगी दोनों सेवाएं

लखनऊ, जागरण संवाददाता। इलेक्ट्रिक बसों की संख्या मंगलवार से बढ़ जाएगी। यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कतें न होने पाएं इसे लेकर नगर बस प्रशासन ने ई-बसों और सीएनजी बसों के अलग-अलग मार्ग चिन्हित कर बसों के संचालन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों के रूट अब अलग-अलग होंगे।चूंकि इलेक्ट्रिक बसों और साधारण बसों का किराया फिलहाल एक समान है ऐसे में दोनों कैटेगरी की बसों के रूटों में टकराव न होने पाए। इसे देखते हुए छोटी और लंबी दूरी के यात्रियों के लिए अलग-अलग कैटेगरी बना संचालन प्रारंभ करा दिया गया है।अभी इन तीन रूट पर चल रहीं हैं ई-बसेंघंटाघर, चौक, दुबग्गा, जेहटा होते हुए माल तक।

दुबग्गा से अवध हॉस्पिटल, तेलीबाग, मोहनलालगंज तक।

दुबग्गा से आईआईएम तिराहा, इंजीनियरिंग कालेल, टेढ़ी पुलिया, मुंशी पुलिया, पालीटेक्निक, न्यू हाइकोर्ट विराजखंड गाेमतीनगर तक।आने वाली इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के रूटरूट नंबर-पीटी-ई-1- इंटीग्रल यूनिवॢसटी, गुडंबा, टेढ़ी पुलिया, पॉलीटेक्निक, 1090, आलमबाग बस स्टेशन, अवध हॉस्पिटल और दुबग्गा।

रूट नंबर-2-पीटी-ई-2- विराजखंड, लोहिया अस्पताल, बादशाहनगर, सिंकदरबाग, चारबाग, आलमबाग, पराग डेयरी, आंबेडकर यूनिवॢसटी।

रूट नंबर-पीटी-ई-3 -दुबग्गा, अवध हॉस्पिटल, ट्रांसपोर्टनगर, नगरीय परिवहन निदेशालय, अवध बस स्टेशन, शहीद पथ।

रूट नंबर-पीटी-ई-4 -दुबग्गा, बालागंज, चौक चौराहा, मेडिकल कालेज, डालीगंज पुल, हनुमान सेतु, निशातगंज, अवध बस स्टेशन, चिनहट।

रूट नंबर-पीटी-ई-5 -दुबग्गा, सीतापुर बाई पास, खदरा, पक्का पुल, स्वास्थ्य भवन, लखनऊ यूनिवॢसटी, निशातगंज, एचएएल, लोहिया अस्पताल विराजखंड।

रूट नंबर-पीटी-ई-6 -मडिय़ांव, इंजीनियरिंग कालेज, पुरनिया, कपूरथला, सिकंदरबाग, चारबाग बस स्टेशन, आलमबाग।

रूट नंबर-पीटी-ई-7 -दुबग्गा, चौक, पक्का पुल, डालीगंज क्रासिंग, इंजीनियरिंग कालेज, विश्वविद्यालय न्यू कैंपस, अटल चौराहा, एकेयू यूनिवॢसटी।

रूट नंबर-पीटी-ई-8 -विराजखंड, हुसडिय़ा चौराहा, पत्रकारपुरम, आंबेडकर स्मारक, फन रिपब्लिक, बालू अड्डा, सिकंदरबाग जीपीओ, कमांड हॉस्पिटल, लोको मोड़, टेढ़ी पुलिया, आलमबाग चौराहा।

रूट नंबर-पीटी-ई-9 -दुबग्गा, अवध हॉस्पिटल चौराहा, चारबाग, हजरतगंज, अर्जुनगंज, शहीद पथ, आंबेडकर यूनिवॢसटी।

रूट नंबर-पीटी-ई-10 -गुडंबा, गाएत्री टेंपिल, टेढ़ी पुलिया, विकासनगर, वायरलेस चौराहा, महानगर ब्वायज, बादशाहनगर, निशातगंज, सिंकदरबाग, बंदरिया बाग, छप्पन भोग चौराहा, तेलीबाग, एसजीपीजीआई।

सीएनजी सेवाओं के रूट

मार्ग नं. 105 -राजाजीपुरम, चारबाग, निशातगंज, पालीटेक्निक, अवध बस स्टेशन, बीबीडी।

मार्ग नंबर 301 – दुबग्गा, चौक, मेडिकल कालेज, कैसरबाग, चारबाग।

चारबाग से इंजीनियरिंग कालेज।

इंजीनियरिंग कालेज, चारबाग, अवध हॉस्पिटल, स्कूटर इंडिया।

मार्ग संख्या-401- काशीराम योजना, पारा, अवध हॉस्पिटल, चारबाग, जीपीओ, गोल मार्केट, गुडंबा।

मार्ग संख्या-501 -दुबग्गा, चौक, मेडिकल कालेज, कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, आईटी चौराहा, निशातगंज, पालीटेक्निक, कमता न्यू बस स्टेशन, विराज खंड।

मार्ग संख्या-502 -चारबाग, जीपीओ, सिंकदरबाग, बादशाहनगर, पालीटेक्निक, अवध बस स्टेशन।

मार्ग संख्या-601 -दुबग्गा, मेडिकल कालेज, कैसरबाग, चारबाग, अवध हॉस्पिटल।

मार्ग संख्या -701 -दुबग्गा, अवध हॉस्पिटल, तेलीबाग, पीजीआई, सभा खेड़ा।

मार्ग संख्या -801 -बालागंज, दुबग्गा, पालीटेक्निक, न्यू हाईकोर्ट, विराजखंड गोमतीनगर।

मार्ग संख्या -901-चारबाग, जेल रोड, पासी किला, बंगला बाजार पुल, तेलीबाग, नहरिया, उतरेटिया, औरंगाबाद, ओमेक्स सिटी, बिजनौर, मार्केट, सीआरपीएफ चौराहा, आजाद इंजीनियरिंग कालेजप्रबंध निदेशक नगर बस पल्लव बोस ने बताया कि दोनों बस सेवाओं के लिए अलग-अलग मार्ग तय किए गए हैं। इसके पीछे मंशा है कि सभी मार्गों पर आमजन को बस सेवा मिले और दोनों बस सेवाओं के मार्गों के बीच टकराव न हो।