Champawat Bypoll: चंपावत सीट से जीत हासिल करने के बाद आई सीएम धामी की पहली प्रतिक्रिया, लोगों से किया बड़ा वादा
Champawat Bypoll Results 2022: उत्तराखंड की चंपावत सीट पर हुए उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी की जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. इस मौके पर सीएम धामी ने भी जनता को धन्यवाद दिया.Champawat Bypoll Results 2022: उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी (Cm Pushkar Singh Dhami) ने भारी मतों से जीत दर्ज की है जिसके बाद से बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP Workers) में जश्न का माहौल हैं. सीएम धामी की जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनकी जीत का जश्न मनाया, जैसे ही सीएम धामी की जीत की घोषणा हुई कार्यकर्ताओं ने ढोल-बाजों के साथ उन्हें फूल माला पहनाई और माथे में पर तिलक लगाकर बधाई दी. इस मौके पर पुष्कर धामी ने भी चंपावत (Champawar Seat) के लोगों का धन्यवाद दिया और कहा कि वो इस बड़ी जीत की लिए चंपावत के लोगों को धन्यवाद देते हैं. उपचुनाव में जीत पर क्या बोले सीएम धामी
चंपावत विधानसभा उपचुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद सीएम धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं चंपावत के लोगों को इस बड़ी जीत के लिए धन्यवाद देता हूं. ये चंपावत की जीत है. मैं यहां पर विकास कार्यों के जरिए लोगों के दिए आशीर्वाद को लौटाने की कोशिश करूंगा. चंपावत उपचुनाव में धामी ने 54,212 मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज की है. जबकि कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को सिर्फ 3,147 वोट ही मिले, वहीं सपा के मनोज कुमार को 409 जबकि निर्दलीय उम्मीदवार हिमांशु गरकोटी को 399 वोट मिले हैं. धामी के लिए क्यों जरूरी थी जीत?
दरअसल उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से चुनाव हार गए थे जिसके बाद भी बीजेपी ने उन पर भरोसा जताया और एक बार फिर से उनके हाथों में कमान सौंपी. नियमों के मुताबिक मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी को छह महीने के भीतर किसी दूसरी विधानसभा सीट से जीत हासिल करना थी. जिसके बाद चंपावत से बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने इस्तीफा देकर अपनी सीट खाली की, जहां धामी ने जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है. पीएम मोदी ने दी जीत की बधाई
वहीं दूसरी तरफ चंपावत से जीत हासिल करने बाद सीएम धामी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उन्हें बधाई देते हुए कहा कि सीएम धामी को चंपावत से रिकॉर्ड जीत के लिए बधाई. मुझे विश्वास है कि वो उत्तराखंड की प्रगति के लिए और भी अधिक मेहनत करेंगे. जिसके जवाब में धामी ने प्रधानमंत्री के प्रति अपना आभार जताया और कहा कि आपके मार्गदर्शन में हम उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.