Tuesday, November 26, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

हरियाणा CM निवास का नाम अब ‘संत कबीर कुटीर’: रोहतक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ऐलान, भवन बनाने के लिए 51 लाख देने की घोषणा, वीडियो देखे

प्रशांत बख्शी/ रोहतक

रोहतक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ऐलान, भवन बनाने के लिए 51 लाख देने की घोषण

 

हरियाणा CM निवास का नाम अब ‘संत कबीर कुटीर’:रोहतक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ऐलान, भवन बनाने के लिए 51 लाख देने की घोषणा

 

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री निवास का नाम अब संत कबीर कुटीर होगा। इसका ऐलान रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय संत कबीर दास जयंती समारोह में किया। वहीं इसके साथ प्रदेश के किसी भी विश्वविद्यालय का नाम भी जल्द ही संत कबीर दास के नाम से रखा जाएगा।

 

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने संत करीब दास के नाम से भवन निर्माण के लिए 51 लाख रुपए की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राजनीति हो या जीवन सभी में संत कबीर की वाणी अपना योगदान रखती है। लोगों को उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। सरकार हर वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है। खासकर पिछड़ा वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए अंत्योदय की भावना से काम किया जा रहा है।

 

रविवार को रोहतक स्थित नई अनाज मंडी में संत कबीर दास जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं, रोहतक के सांसद बिना न्यौता के समारोह में पहुंचे। वह स्टेज पर लगी कुर्सियों पर नाम न लिखे होने से स्टेज छोड़कर मीडिया कर्मियों के बीच बैठे। हालांकि सांसद ने सरकार से कोई नाराजगी न होने की बात कही है। कहा कि उनका परिवार संतों का सम्मान करता आया है। वहीं राज्यसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि भाजपा जनहितैषी कानून लागू करवाने को मजबूत होगी।

 

गौड़ ब्राह्मण संस्था की जमीन को लेकर CM पर किया था कटाक्ष

 

बता दें कि गौड़ ब्राह्मण संस्था की जमीन को लेकर CM और सांसद आमने-सामने हैं। जमीन को लेकर सांसद ने CM पर कटाक्ष किया था। सांसद ने गौड़ ब्राह्मण संस्था की जमीन को जल्द से जल्द देने की मांग उठाई थी। वह अभी तक पूरी नहीं हो पाई है।

 

कार्यक्रम में कृषि मंत्री जेपी दलाल सहित अन्य नेता भी पहुंचे। प्रहलाद सिंह टिपानिया द्वारा समारोह में कबीर के भजन प्रस्तुत किए गए। वहीं, कलाकारों कबीर वाणी व दोहों की प्रस्तुति दी। इस दौरान विभिन्न संस्थाओं ने समारोह स्थल के नजदीक मीठे पानी की छबील लगाई।