Thursday, November 28, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

Cm धामी लगाएंगे अपने बजट में युवकों की नैया पार

प्रशांत बख्शी/ देहरादून

63774.55 करोड का बजट हुआ पेश

 

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पेश किया सदन में बजट सरकारी विभागों में नवपरिवर्तन पर सरकार का फोकस

 

कर्षि क्षेत्रों को बढ़ावा देने पर कार्य

 

बेहतर कनेक्टिविटी बनाने पर कार्य

 

पूंजीगत परियोजनाओं से बनेगा राज्य का भविष्य सुनहरा

 

केंद्र पोषित व बाह्य सहायतित योजनाओं को तेजी से लागू करेंगे

 

1 हजार 930 करोड़ की योजना से टिहरी झील का विकास

 

ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर कार्य

 

1 हजार 750 की लागत से देहरादून से मसूरी परियोजना की भारत सरकार से स्वीकृति

 

2 हजार 812 करोड़ की अर्बन योजना की स्वीकृति

 

स्वच्छ पेयजल के लिए जायका के माध्यम से 1 हजार 600 करोड़ की योजना

 

14 हजार 387 करोड़ की वाह्य सहायतित योजना की सौगात केंद्र ने दी हैविधानसभा बजट सत्र के पहले दिन धामी 2.0 सरकार ने बजट पेश कर दिया है। दरअसल, वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने गढ़वाली परिधान पहनकर विधानसभा पहुंचे। करीब 63 हजार करोड़ का बजट वित्त मंत्री ने पेश किया। आपको बता दे कि विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई। हालाकि, सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष आक्रामक भूमिका में नजर आया। जिसके बाद प्रश्न काल और फिर शाम 4 बजे वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने गढ़वाली परिधान पहनकर बजट को पेश किया।वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पेश किया सदन में बजट

 

सरकारी विभागों में नवपरिवर्तन पर सरकार का फोकस

 

कर्षि क्षेत्रों को बढ़ावा देने पर कार्य

 

बेहतर कनेक्टिविटी बनाने पर कार्य

 

पूंजीगत परियोजनाओं से बनेगा राज्य का भविष्य सुनहरा केंद्र पोषित व बाह्य सहायतित योजनाओं को तेजी से लागू करेंगे

 

1 हजार 930 करोड़ की योजना से टिहरी झील का विकास

 

ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर कार्य

 

1 हजार 750 की लागत से देहरादून से मसूरी परियोजना की भारत सरकार से स्वीकृति

 

2 हजार 812 करोड़ की अर्बन योजना की स्वीकृति

 

स्वच्छ पेयजल के लिए जायका के माध्यम से 1 हजार 600 करोड़ की योजना

 

14 हजार 387 करोड़ की वाह्य सहायतित योजना की सौगात केंद्र ने दी है