राज्यवायरल न्यूज़

CM Jairam Thakur: सोनिया-राहुल ने भ्रष्टाचार नहीं किया तो तथ्यों सहित रखें अपना पक्ष

 

प्रशांत बख्शी/ शिमला

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सोमवार को कांग्रेस की ओर से देश भर में ईडी के दफ्तरों के बाहर धरने-प्रदर्शन की योजना बनाई गई है ताकि इनके नेताओं के खिलाफ कार्रवाई न हो। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को जारी ईडी के नोटिस को राजनीतिक मुद्दा बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है। सोनिया और राहुल गांधी ने अगर भ्रष्टाचार नहीं किया है तो उन्हें जांच एजेंसी के समक्ष तथ्यों सहित अपना पक्ष रखना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेताओं पर लोगों का ध्यान भटकाने के लिए प्रदर्शन का सहारा लेने का आरोप भी लगाया। रविवार को मुख्यमंत्री आवास ओकओवर में मीडिया से बातचीत में जयराम ठाकुर ने कहा कि लंबे समय तक कांग्रेस केंद्र और कई राज्यों की सत्ता में रही है। भ्रष्टाचार के मुद्दों को कांग्रेस राजनीतिक रंग दे रही है। इससे साबित होता है कि लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की ओर से सोनिया और राहुल गांधी को नोटिस हुआ है।कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना दिया। कांग्रेस के सभी सांसदों और वरिष्ठ पदाधिकारियों को देश के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार को पत्रकार वार्ता के लिए भेजा गया। कांग्रेस नेता इस मामले को लेकर सहानुभूति लेना चाहते हैं। शिमला में भी एक कांग्रेस नेता ने लंबी-लंबी बातें कही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच एजेंसी अपना काम कर रही है। उचित होगा कि जांच एजेंसी को वस्तुस्थिति से अवगत करवाया जाए।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमवार को कांग्रेस की ओर से देश भर में ईडी के दफ्तरों के बाहर धरने-प्रदर्शन की योजना बनाई गई है ताकि इनके नेताओं के खिलाफ कार्रवाई न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनिया-राहुल ने ऐसी कंपनी बनाई, जिसका मकसद कारोबार करना नहीं था। दो हजार करोड़ से अधिक की संपत्ति को अपने नाम करने के लिए उन्होंने कंपनी बनाई।

 

वर्ष 2011 में एक कंपनी बनाकर करोड़ों रुपये की संपत्ति हड़पी। उन्होंने कहा कि इस मामले में भाजपा का कोई हाथ नहीं है। मामला बहुत पुराना है। जांच एजेंसी नियमानुसार कार्रवाई कर रही है। देश के लिए सौभाग्य की बात है कि मोदी सरकार के आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने तक भ्रष्टाचार का एक भी मामला सामने नहीं आया है