Saturday, November 2, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

क्या शुक्रवार को फिर हो सकता है बवाल सबकी थमी है नजर इस जगह से यहां ऐलान हुआ

प्रशांत बख्शी

शुक्रवार’ पर सबकी नजर! प्रयागराज जामा मस्जिद से हुआ ये ऐलान, बरेली में बदला प्रदर्शन का दिन

तौकीर रजा के बरेली में प्रदर्शन के ऐलान के बाद पुलिस और प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है. शहर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. कई कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी और आसपास के जिलों का पुलिसबल मोर्चा संभालेगा.बरेली में रविवार को होगा प्रदर्शन

पूरे यूपी में मुस्तैद रहेगा प्रशासन

उत्तर प्रदेश में बीते शुक्रवार दस जून को जुमे की नमाज के बाद हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद सरकार की नजर इस हफ्ते में होने वाली जुमे की नमाज पर है. किसी भी तरह के बवाल को लेकर प्रशासन पहले से सतर्क बताया जा रहा है. वहीं सहारनपुर जामा मस्जिद के इमाम ने ऐलान किया है कि यहां के सभी नमाजी इस हफ्ते अपने घरों के पास की मस्जिदों में ही जुमे की नमाज अदा करेंगे. बीते दस जून को जुमे की नमाज के बाद यूपी के कई शहरों में हुए बवाल को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह ऐलान किया गया है. जानकारी के मुताबिक 10 जून को जुमे की नमाज के दौरान बाजार शहीद गंज सहारनपुर में जामा मस्जिद के पास करीब 20 साल के लड़के नारेबाजी करते दिखे थे.

 

ऐसे में इस बार किसी भी तरह की झड़प से बचने के लिए जामा मस्जिद वक्फ बोर्ड ने सहारनपुर की मुख्य मस्जिद के बजाय संबंधित स्थानीय मस्जिदों में नमाज अदा करने की घोषणा की है.

 

इसके अलावा प्रयागराज में इस बार शुक्रवार को किसी प्रकार का कोई हंगामा ना हो इसके लिए एक बार फिर से जिला प्रशासन ने धर्म गुरु के साथ बैठक की है. जिसमें आगामी शुक्रवार को किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो इस पर चर्चा की गई. वहीं जामा मस्जिद की ओर से जारी अपील में लोगों से 17 जून को होने वाली जुमे की नमाज के बाद शांति व्यवस्था बनाए जाने की अपील की गई.वहीं दूसरी तरफ यूपी के बरेली में नूपुर शर्मा के खिलाफ अब 19 जून (रविवार) को प्रदर्शन होगा. इससे पहले प्रदर्शन का दिन शुक्रवार तय किया गया था. लेकिन अब बरेली के मौलाना तौकीर रजा ने विरोध-प्रदर्शन की तारीख में बदलाव का ऐलान किया है. इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख तौकीर रजा ने कहा कि बरेली की अमन-शांति को भंग नहीं होने देंगे. उनकी जिला प्रशासन से मीटिंग हुई है.

 

उन्होंने जुमे को भीड़ ज्यादा होने की आशंका जताई है. इसलिए जुमे को प्रदर्शन ना करके रविवार को प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने यह भी कहा है कि प्रदर्शन में महिलाओं और बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा. वहीं इस विरोध प्रदर्शन पर नजर रखने के लिए पहले ही प्रशासन की तरफ से साफ कर दिया गया था कि शासन से दो हेलिकॉप्टर मंगाए गए हैं, जिनसे प्रदर्शन की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी.