Monday, November 25, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

सीएम गहलोत ने BJP पर साधा निशाना, कहा- दिल्ली में पुलिस ने मचा रखा है आतंक

प्रशांत बख्शी

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से मुखातिब करते हुए अपनी बात रखी. बीजेपी पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कई बड़ी बात कही.

 

 

 

Subscribe to updates

Jaipur: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी के ईडी पेशी पर मीडिया से मुखातिब करते हुए अपनी बात रखी. सीएम ने कहा कि ईडी अपना काम करेगी, राहुल गांधी कानून का सम्मान कर रहे हैं, सहयोग कर रहे हैं. लेकिन दिल्ली में पुलिस ने आतंक मचा रखा है. पार्टी दफ्तर में आने से रोकने वाली पुलिस कौन होती है? गृहमंत्री अमित शाह से गहलोत का अनुरोध

सरकार जिस घमंड में है, उससे लोग लोकतंत्र के बारे में चिंतित हैं. पुलिस कमिश्नर को जांच करवा कर दोषियों को सजा दिलवानी चाहिए. गृहमंत्री अमित शाह से अनुरोध करूंगा कि जांच की निगरानी करें. बीजेपी से ज्यादा आंदोलन करना कोई नहीं जानता, लेकिन क्या कांग्रेस के राज में उनके साथ ऐसा कुछ हुआ?पुलिस की भूमिका पर गहलोत ने उठाए सवाल

बुलडोजर आपके घर पर भी चल सकता है. अगर पुलिस खुद सब फैसले करने लगेगी तो अदालत की क्या भूमिका रह जाएगी? ईडी सभी विपक्षी दलों के घर गई हुई है. सभी नेताओं को आवाज उठानी चाहिए. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री तक बात पहुंचानी चाहिए. अधिकारी निजी तौर पर अपनी मजबूरी बताते हैं. स्थिति गंभीर है. जहां हमारी सरकार है, अगर वहां बीजेपी दफ्तर की घेराबंदी कर लें, रोक लगा दें, कार्यकर्ताओं को भगा दे, तो क्या संदेश जाएगा?

 

 

पीएम, गृहमंत्री, जेपी नड्डा से सवाल है दोषी को सजा होनी चाहिए, लेकिन जहां आप विपक्ष में हैं क्या वहां पुलिस को ऐसी छूट दिलवा सकते हैं.