Saturday, November 2, 2024

राष्ट्रीयवायरल न्यूज़

अग्निपथ योजना के विरोध के बीच वायरल हो रहा कुमार विश्वास का वीडियो, कहा था- सियासी सूरमाओं का पसीना छूट जाता है…,देखे वीडियो

प्रशांत बख्शी

अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे हिंसक प्रदर्शन के बीच कुमार विश्वास का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।अग्निपथ योजना को लेकर खूब विरोध हो रहा है। सरकार लगातार इसमें बदलाव और वादे कर रही है लेकिन इसके बावजूद कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन जारी है। इसी बीच पूर्व आप नेता और कवि कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे किसी भी हालात में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाने की बात कह रहे हैं।

 

‘हाथ में नहीं उठाएंगे पत्थर’: वायरल हो रहा वीडियो पुराना है, जब किसी समरोह में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि ‘हम एक दूसरे से सहमत, असहमत हो सकते हैं, हम किसी कानून के पक्ष-विपक्ष में हो सकते हैं लेकिन यहां मौजूद हर बच्चा इस बात की कसम ले कि हमारे टैक्स के पैसे की कोई भी चीज, ना दंगे की भेंट चढ़ेगी और ना ही हाथ में कोई पत्थर आएगा।’ कुमार विश्वास ने कहा, ‘सत्तर साल में हमने दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र तैयार किया है और सियासत में बैठे हुए लोग चाहे वो किसी दल में हों, इनका एक ही मकसद है-“अगर हाथों से उम्मीदों का शीशा टूट जाता है, तो पल भर में ही ख्वाबों से भी पीछा छूट जाता है. अगर हम लोग थोड़ी देर लड़ना भूल जाते हैं, सियासी सूरमाओं का पसीना छूट जाता है”।’ वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि ”अग्निपथ योजना अगर इतनी ही अच्छी है तो नियम बना दो- देश भर में हर MLA और MP के बच्चे 17 साल के होते ही सबसे पहले इस योजना के तहत 4 साल की नौकरी करेंगे।” एक अन्य ट्वीट में लिखा कि हर युवा को हक है कि सेना में शामिल होकर देश के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करें, पर आज BJP इस हक से उनको वंचित कर रही है। देशभर में हो रहे प्रदर्शन साफ प्रमाण है कि भारत के युवा अग्निपथ को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। कोई भी नीति या कानून देशसेवा के जुनून से बढ़कर नहीं हो सकता। बता दें कि अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद से कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन के नाम पर जमकर हिंसा हो रही है।कई ट्रेनों को विरोध करने वाले छात्रों ने आग के हवाले कर दिया। बिहार में कई स्टेशनों को जला दिया गया जबकि उत्तर प्रदेश में पुलिस चौकी और बस में आग लगा दी गई।

https://twitter.com/i/status/1538048023472746497