Monday, November 25, 2024

वायरल न्यूज़स्पेशल

एस डी कॉलेज ऑफ़ लॉ में  उत्साह से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 

 

 

एस डी कॉलेज ऑफ़ लॉ में  उत्साह से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

 

विश्व योग दिवस पर कॉलेज के समस्त स्टाफ ने सूर्य नमस्कार से यौगिक क्रिया प्रारम्भ कर  “हम फिट तो इंडिया फिट” के संदेश की  सार्थकता को सिद्ध करने का प्रयास किया, कॉलेज में योग क्रियाए वर्षिका सिंह, फिजियोथेरेपिस्ट, इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ मस्कुलर डिस्ट्रॉफी सोलन, हिमाचल प्रदेश तथा मेट्रो हॉस्पिटल एंड  हार्ट इंस्टिट्यूट, नोएडा से अपनी इंटर्नशिप पूरी कर चुकी है के मार्गदर्शन में अनेक यौगिक क्रियाए सम्पन्न की I वर्षिका सिंह  ने अपने अनुभव  को साझा करते  हुए कहा कि मेडिकल साइंस ने योग के  महत्व को स्वीकार कर लिया है और अनेक हार्ट इंस्टिट्यूट में  सर्जरी के बाद अनेक यौगिक क्रियाओं को कराया जा रहा है I कॉलेज स्टाफ ने योग क्रियाओं  में अनुलोम –विलोम, कपाल भाति, बटरफ्लाई, ताडासन, सिंह दहाड़, हस्ययोग, वृक्षासन आदि क्रियाए की I कॉलेज निदेशक मंजू मल्होत्रा ने कहा कि हम सभी को दिन प्रतिदिन यौगिक क्रिया करनी चाहिए, प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग ने कहा कि यौगिक क्रिया के  निरंतर करने से हम अनेक रोगों से दूर रह सकते है I इस अवसर पर डॉ. मुकुल गुप्त , अमित कुमार, प्रीति लौर, पूनम शर्मा, बीता गर्ग, अभिनव गोयल, अमित त्यागी, वैभव कश्यप, अमित भारद्वाज, छवि जैन, अनीता सिंह, विपुल कुमार, प्रदीप सिंघल, संतोष शर्मा, अभिनव अग्रवाल, उमेश त्रिपाठी, गरिमा तोमर, प्रीति दीक्षित, संजीव कुमार, शुभम सिंघल, विवेक सिरोही, शिवानी धीमान आदि उपस्थित रहे I