राज्यवायरल न्यूज़

यूपी में का बा’ गाकर यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वाली नेहा राठौर बनी यूपी की बहू

लखनऊ प्रशांत बख्शी: कभी अपने गाने ‘यूपी में का बा’ से यूपी की व्यवस्था पर सवाल उठाने वाली नेहा सिंह राठौर यूपी की बहू बन गईं हैं। 21 जून को नेहा सिंह राठौर ने अंबेडकरनगर निवासी हिंमाशू सिंह शादी कर ली। शादी लखनऊ के नीलांश थीम पार्क में की गई तथा मीडिया और नेताओं को इससे दूर रखा गया।बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान नेहा राठौर सबसे ज्यादा चर्चा में आई थी। जब उन्होंने यूपी की व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया था और अपना एक भोजपुरी गाने का वीडियो रिलीज किया था। इसमें योगी आदित्यनाथ पर भी व्यंग स्टाइल में उन्होंने तीखा हमला किया था। नेहा ने यूपी की कानून व्यवस्था से लेकर यहां की रोजगार व्यवस्था पर भी सवाल उठाया था।

लिंक को क्लिक करे देखे वीडियो

https://twitter.com/i/status/1482525510173396993

शादी के दौरान नेहा तोतई रंग की साड़ी पहने नजर आई। उनके घर परिवार के साथ दोस्त और करीबी लोग इस शादी में शामिल होने के लिए आए थे। बताया जा रहा है कि अंमेडकरनगर की जगह लखनऊ में शादी करने का मुख्य उद्देश्य भीड़भाड़ और बाकी चीजों से दूर रहना है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram