क्राइमवायरल न्यूज़

अकेले अपने बच्चे को कबाड़ी वाले के पास बिल्कुल ना भेजें इस खबर को जरूर पढ़ ले

प्रशांत बख्शी/ मुजफ्फरनगर

अकेले अपने बच्चे को कबाड़ी वाले के पास बिल्कुल ना भेजें इस खबर को जरूर पढ़ ले

बालक से कबाड़ी ने किया कुकर्म का प्रयास

मुजफ्फरनगर 23 जून नई मंडी क्षेत्र के मोहल्ला सुभाष नगर में एक कबाड़ी ने मासूम के साथ कुकर्म का प्रयास किया बालक की चीख-पुकार पर आए क्षेत्र के लोगों ने आरोपी को दबोच कर पुलिस को सौंप दियाl पुलिस मामले की जांच में जुटी है सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि सुभाष नगर में आस मोहम्मद की कबाड़ी की दुकान हैl बताया गया है कि आज शाम एक 13 वर्षीय बालक उसकी दुकान पर अपनी साइकिल बेचने के लिए आया थाl आरोप है कि कबाड़ी उसे दुकान के भीतर ले गया और उसके साथ कुकर्म का प्रयास किया l बालक के शोर मचाने पर आए आसपास के लोगों ने आरोपी को दबोच कर पुलिस को सौंप दिया lपुलिस मामले की जांच में जुटी है l

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram