Saturday, November 2, 2024

राष्ट्रीयवायरल न्यूज़

बारिश में करे अनार की खेती, मिलेगी सरकार से 50 % तक की सब्सिडी

प्रशांत बख्शी

बारिश का मौसम आने वाला है और इसे देखते हुए किसानों ने खरीफ सीजन की खेती की तैयारी शुरू कर दी है. कई किसान पारंपरिक खेती करते हैं, जिससे उन्हें बहुत कम लाभ होता है। जबकि बागवानी फसलों को अधिक लाभ होता है। सब्जी और फलों की खेती बागवानी फसलों के अंतर्गत आती है। दूसरी ओर, पारंपरिक फसलों में धान, मक्का, बाजरा आदि फसलों की खेती की जाती है। अगर किसान पारंपरिक फसलों के साथ-साथ खेत के किसी हिस्से में सब्जियों और फलों की खेती करता है, तो बहुत अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। सरकार सब्जी और फलों की खेती को भी बढ़ावा दे रही है। इसके लिए सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी का लाभ भी मुहैया कराया जाएगा। इसी क्रम में अनार के बाग लगाने के लिए किसानों को हरियाणा सरकार द्वारा 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी। इससे किसानों को फायदा होगा।