भारत की ये जगह हैं केवल दोस्तों के साथ जाने लायक, फैमिली के साथ गए तो शर्म से हो जाएंगे पानी-पानी
Prashant bakshi
भारत में ऐसी कई जगहें हैं, जहां परिवार वालों के साथ जाने से आप शायद शर्म से पानी-पानी हो सकते हैं। ऐसी जगहों पर या तो अकेले जाएं या फिर दोस्तों के साथ ही प्लान बनाएं। या फिर आप अपने पार्टनर के साथ भी घूमने के लिए जा सकते हैंफैमिली के साथ गोवा घूमने का प्लान अच्छा है, लेकिन कुछ बीचेस ऐसे हैं, जहां घूमते समय आप और आपका परिवार शर्म से पानी-पानी हो सकता है। असल में यहां सन बाथ का मजा लेने के लिए विदेशी लोग आते हैं, जिन्हें आप बिकनी और सिर्फ शॉट्स में ही देखेंगे। ऐसे में अपने परिवार वालों के साथ हम और आप कैसे घूम सकते हैं। अगर आप जाना चाहते हैं, तो अकेले जाएं या फिर दोस्तों के साथ ही यहां जाने का पालन बनाएं।ज्यादातर भारतीयों को गोकर्ण मंदिरों के लिए फेमस जगह लगती होगी, जो की है, लेकिन यहां के बीचेस भी गोवा के बीचेस की तरह ही हैं। यहां के समुद्र किनारे वाली जगहों पर भी अपने परिवार वालों के साथ संभलकर जाएं। यहां का पैराडाइज बीच कुछ उसी केटेगरी में आता है, आपको यहां कई विदेशी दिख जाएंगे, जो सन बाथ का मजा ले रहे होंगे। इसके साथ ही आपको यहां कई कपल्स भी दिख जाएंगे।खैर नाम सुनकर ही आप यही बोल रहे होंगे, कि आखिर परिवार वालों को कसोल कौन लेकर जाता है, लेकिन ये हम आप ही की सहूलियत के लिए बता रहे हैं कि अगर आप अपनी फैमिली को कसोल लेकर जा रहे हैं, तो केवल उन्हीं जगहों पर लेकर जाएं, जहां भीड़-भाड़ सही हो। कसोल कई इज़राइली कैफे और रेस्टोरेंट के लिए भी जाना जाता है, जहां टेस्टी खाना सर्व किया जाता है। यहां अपने परिवार वालों के साथ न जाने के लिए इसलिए बोल रहे हैं, क्योंकि ये जगह मेरिओना के लिए जानी जाती है। ऐसे में आप अपनी फैमिली के साथ तो यहां नहीं जाना चाहेंगेपुडुचेरी या पांडिचेरी भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है जो देश के दक्षिणी भाग में मौजूद है। यह पहले एक फ्रांसीसी उपनिवेश था और आज भी आपको वो प्रभाव यहां देखने को मिल जाएगा। यहां साल भर विदेशी के साथ-साथ भारतीय पर्यटक भी आते हैं। पांडिचेरी का माहौल युवाओं से घिरा हुआ है। चूंकि यहां परिवार के लोगों की उम्र के लोग कम देखने को मिलेंगे, ऐसे में वो खुद को अलग महसूस कर सकते हैं। साथ ही, यहां भी समुद्र के किनारे कई कपल्स देखने को मिल जाएंगे। अच्छा होगा आप यहां भी या तो अपनी पार्टनर के साथ आएं या दोस्तों के साथ या फिर सबसे अच्छा अकेले आएं।शहर की भाग-दौड़ से दूर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू क्षेत्र का मलाणा गांव भी पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है। लेकिन ये जगह दुनिया में पाए जाने वाले सबसे अच्छे हैश में से एक है और इसे लेने के लिए देशों के कई लोग इस गांव में आते हैं। यदि आप अपने माता-पिता की अजीब स्थिति से बचना चाहते हैं तो अपने परिवार के साथ उस स्थान पर जाने से बचें, जहां लोग इन चीजों के साथ धूम्रपान कर रहे हैं।