Sunday, November 24, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

हिमाचल में महिलाओं को इन रूटों पर नहीं मिलेगी किराये में छूट, लगेगा पूरा किराया

प्रशांत बख्शी

 

हिमाचल प्रदेश में 30 जून से महिला यात्रियों को 50% किराए में छूट मिली है। जिसके चलते अब महिलाओ का किराया काफी कम हो गया है। लेकिन अब आपको यह भी बता दें कि जिला में 13 रूटों पर महिलाओं से पूरा किराया वसूला जाएगा। जी हां, 13 रूटों पर तय मापदंडों के मुताबिक महिलाओं से पूरा किराया वसूला जाएगा।

 

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार की ओर से हाल ही में योजना का शुभारंभ किया गया है। इसकी घोषणा चंबा के ऐतिहासिक चौगान में आयोजित हिमाचल दिवस के समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की थी। ऐसे में अब इस योजना के तहत महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है।

 

इन रूटों पर नहीं मिलेगी महिलाओं को छूट

चंबा से पठानकोट, बैरागढ़-शिमला, चंबा-मंडी, भरमौर-इंदौरा, चंबा से चिंतपूर्णी, ढांगू से भरमौर, भरमौर से पठानकोट, चंबा से हरिद्वार, चंबा-दिल्ली, चंबा-अमृतसर, चंबा-चंडीगढ़, भरमौर-शिमला वाया परवाणू, बद्दी और चंबा-शिमला सुपर फास्ट बसों में महिला नारी सम्मान योजना के तहत किराये में छूट नहीं मिलेगी।