Wednesday, October 9, 2024

अंतरराष्ट्रीयवायरल न्यूज़

कनाडा में अब हिंदुओं की आस्था से खिलवाड, फिल्म के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पिते दिखाया

प्रशांत बख्शी

मूल रूप की भारतीय फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई की एक डॉक्यूमेंट्री का विवादात्मक पोस्टर ट्विटर पर सामने आया है। निदेशक, कवि एवं अभिनेत्री लीना मणिमेकलई ने इस पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया है। इससे लाखों कनाडाई हिन्दू तथा करोडों भारतीय हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। ट्विटर पर हिन्दुओं ने इस पोस्टर का विरोध किया।

फिल्ममेकर लीना ने 2 जून 2022 को ट्विटर पर अपनी डॉक्यूमेंट्री काली का पोस्टर शेयर किया। इस पोस्टर के साथ उन्होंने जानकारी साझा करते हुए बताया कि, वह काफी उत्साहित हैं क्योंकि उनकी डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ का कनाडा फिल्म फेस्टिव (Rhythms of Canada) में लॉन्च हुआ।

 

मां काली की वेशभूषा में दिखाए कलाकार के एक हाथ में त्रिशूल, तो एक हाथ में LGBTQ समुदाय का झंडा दिखाया गया है ।

 

इस डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर को देख एक यूजर ने लिखा, हर दिन हिंदू धर्म की भावनाओं को आहात किया जाता है। ये हमारे सब्र का इम्तिहान लेते हैं। कई यूजर्स ने अमित शाह और प्रधानमंत्री को टैग करते हुए इस पोस्टर व फिल्म पर कार्रवाई की मांग भी की।