मनोरंजन

Neena Gupta Birthday Special : भाई को बाहर ही रहने बोलता था और डॉक्टर मेरे आँख देखने के बहाने जांघ.. नीना गुप्ता

प्रशांत बख्शी

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत चुकी हैं. बीते कुछ सालों में नीना गुप्ता ने अपने हटकर किरदारों से अपनी अलग पहचान बना ली है. नीना गुप्ता ने हाल ही में अपनी ऑटोबायोग्राफी रिलीज की है. जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए हैं. इस किताब में नीना गुप्ता ने अपने बचपन के बारे में कुछ राज सभी को बताए हैं.नीना गुप्ता ने अपनी किताब में बताया है कि बचपन में वह शोषण की शिकार हुई थीं. उन्होंने बताया कि उनका एक डॉक्टर और एक टेलर ने बचपन में शोषण किया था. हालांकि उन्होंने ये बात अपनी मां को नहीं बताई थी क्योंकि वह बहुत डरी हुई थीं.

 

खोले राज-

 

नीना गुप्ता ने उस घटना को याद करते हुए कहा कि वह एक बार आंखों का टेस्ट करवाने के लिए अपने भाई के साथ गई थीं. जहां उनके भाई वेटिंग रूम में बाहर बैठे हुए थे और वो अंदर रूम में टेस्ट करवा रही थीं. नीना गुप्ता ने लिखा- डॉक्टर ने उनकी आंखों चेक की और उसके बाद जांघ को भी छूने लगा जिसका आंखों से कोई कनेक्शन नहीं है. मैं डर गई थी और घर वापस आते समय मुझे बहुत खराब लग रहा था. मैं घर के एक कोने में बैठ गई और बहुत रोई जब कोई मुझे नहीं देख रहा था.नहीं बताई मां को बात-

 

नीना गुप्ता ने आगे कहा कि उन्होंने ये बात अपनी मां को नहीं बताई क्योंकि मैं डर गई थी उन्हें लगा मां कहेंगी उनकी गलती थी. मैंने ही उन्हें कुछ कहा होगा जिससे वो प्रोवोक हुए. उन्होंने कहा मेरे साथ ऐसा कई बार हुआ जब मैं डॉक्टर के यहां गई.

 

बताई दूसरी घटना-

 

नीना गुप्ता ने ऐसा ही एक दूसरी घटना के बारे में बताया जब एक टेलर ने उनके साथ बदतमीजी की थी. उन्होंने बताया कि जब वह नाप देने के लिए गईं थीं तो नाप लेते हुए दर्जी ने उन्हें इधर-उधर छूने की कोशिश की थी. मुझे लगा मेरे पास कोई च्वाइस नहीं है. उस टेलर से अनुभव खराब होने के बाद भी मुझे उसके बाद भी दोबारा जाना पड़ा.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram