अंतरराष्ट्रीयवायरल न्यूज़

6000 किलोमीटर की यात्रा कर अंजान देश पहुंचा कबूतर, खबर लगते ही मालिक के उड़ गए होश

प्रशांत बख्शी

6000 किलोमीटर की यात्रा कर अंजान देश पहुंचा कबूतर, खबर लगते ही मालिक के उड़ गए होश

कबूतर के मालिक उसे घर लाना चाहते हैं मगर उसमें काफी पैसे खर्च हो जाएंगे. (फोटो: Monroe County Alabama Animal She SWNS via Daily Star)

कबूतर के मालिक उसे घर लाना चाहते हैं मगर उसमें काफी पैसे खर्च हो जाएंगे. (फोटो: Monroe County Alabama Animal She SWNS via Daily Star)

60 साल के एलन टॉड (Alan Todd) ब्रिटेन के ब्लेडन, गेटशेड (Blaydon, Gateshead, Britain) में रहते हैं. उनके पास एक कबूतर है जिसका नाम है बॉब (Pigeon named Bob fly 6000 km to reach America). पक्षी ब्रिटेन से अमेरिका पहुंच गया.

आपने फिल्मों में तो जरूर देखा होगा कि कैसे लोग अपने पालतू पक्षी, खासकर कबूतरों को अपना संदेश देकर किसी दूसरी जगह पर भेजते हैं. कबूतर भी बड़ी ही समझदारी से वहां तक यात्रा करते हैं और संदेश को पहुंचा देते हैं. मगर ये कहानी पूरी तरह से फिल्मी लगती है. हालांकि, अब ये कहानी सच हो गई है, बस फर्क इतना है कि इसमें कबूतर संदेश तो नहीं पहुंचाता पर इतनी दूर निकल (Pigeon reach America from Britain) जाता है कि जब उसके मालिक को उसके बारे में पता चलता है तो वो दंग रह जाता है.डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के एक शख्स और उसके पक्षी के साथ हैरान करने वाला वाकया हुआ जो अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है. रिपोर्ट्स के अनुसार 60 साल के एलन टॉड (Alan Todd) ब्रिटेन के ब्लेडन, गेटशेड (Blaydon, Gateshead, Britain) में रहते हैं. उनके पास एक कबूतर है जिसका नाम है बॉब (Pigeon named Bob fly 6000 km to reach America). पक्षी Guernsey नाम के टापू से उड़ान भरकर अपने मालिक के पास इंग्लैंड जाने वाला था. ये पूरी यात्रा उसे लगभग 10 घंटे में तय करनी थी मगर जब वो घर नहीं पहुंचा तो एलन परेशान हो गए. बॉब को घर लाएंगे एलन

एलन ने कहा कि उन्हें हैरानी है कि बॉब आखिर 6 हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर के कैसे वहां तक पहुंच गया. एलन ने कहा- मुझे लगा था कि बॉब आयरलैंड में है और वहां से लौट आएगा मगर जब वो नहीं लौटा तो मेरी चिंता बढ़ गई. उन्होंने कहा कि जब कबूतर खो जाते हैं तो चिंता होती है, लगता है कि उनके साथ क्या हुआ होगा. कई बार तो वो मर भी जाती हैं. एलन ने अंदाजा लगाया कि बॉब इंग्लिशन चैनल से उड़ान भरते वक्त तूफान में फंस गया होगा. तब उसे कोई नाव दिखी होगी जिसपर बैठकर वो अमेरिका तक पहुंच गया होगा. एलन ने कहा कि वो उसे घर लेकर आएंगे. हालांकि, चिड़िया को लाने में एलन के 2.8 लाख रुपये तक खर्च हो सकते हैं.