Bollywood अभिनेता चुम्बन कलाकार इमरान हाशमी को दी एक लड़की ने टक्कर इमरान हाशमी ने कहा मुझे बचाओ, पड़े न्यूज

Pb
डायरेक्टर के ‘कट’ बोलने पर नहीं रुकी ये एक्ट्रेस, इमरान हाशमी को करती रही नॉन स्टॉप KISS, Emraan की हो गई थी हालत ख़राब
डायरेक्टर के ‘कट’ बोलने पर नहीं रुकी ये एक्ट्रेस, इमरान हाशमी को करती रही नॉन स्टॉप KISS, Emraan की हो गई थी हालत ख़राब! This actress did not stop after the director spoke ‘cut’, kept doing KISS nonstop to Emraan Hashmi, Emraan’s condition had deteriorated
बॉलीवुड में सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने कम समय में बड़े एक्टर के बीच जगह बनाई है. इमरान हाशमी ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्मे दी है. कहा जाता है की इमरान हाशमी लड़कियों को Kiss करने में अव्वल है. लेकिन बता दे की एक एक्ट्रेस ने इमरान हाशमी का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. और डायरेक्टर के कट कहने के बाद भी नहीं रुकी थी. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे है वो कोई और नहीं है बॉलीवुड की मशहूर नरगिस फाखरी है. इमरान हाशमी और नरगिस ने फिल्म अजहर में एक साथ काम किया था. ‘बोल दो ना जरा’ गाने की शूटिंग के दौरान एक किसिंग सीन रखा गया था जिसके लिए एक्ट्रेस नरगिस फाखरी तैयार थी.
जानकारी के मुताबिक जब इस किस को शूट किया गया था. तब डायरेक्टर लगातार कट-कट कहे जा रहे थे. लेकिन नरगिस फाखरी रुकने का नाम नहीं ले रही थी. नरगिस इमरान हाशमी को पकड़कर लगातार किस किए जा रही थी. इमरान हाशमी की भी हालत खराब हो गई थी.
एक इंटरव्यू में किसिंग सीन के बारे में खुलासा करते हुए एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने बताया कि उन्हें लगातार पांच बार इमरान हाशमी को किस करना पड़ा था और इस सीन को करने के लिए उन्होंने मोटी फीस भी वसूली थी.