कानपुर हिंसा में फंडिंग करने वाले बिल्डर वसी पर योगी सरकार का शिकंजा, 9 अवैध इमारतों पर चलेगा बुलडोजर
PB
कानपुर हिंसा में फंडिंग करने वाले बिल्डर वसी पर योगी का शिकंजा कसता जा रहा है। वसी की 9 इमारतों पर बुल्डोजर चलने जा रहा है। केडीए इसके लिए नोटिस दे दी है।कानपुर के नई सड़क हिंसा में फंडिंग करने वाले बिल्डर मोहम्मद हाजी वसी के खिलाफ शिकंजा कसता जा रहा है। योगी सरकार वसी की 9 अवैध इमारतों पर बुलडोजर चलने जा रही है। ध्वस्तीकरण का केडीए ने नोटिस जारी कर दिया है। आरोपित के जवाब का इंतजार है, इसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। ऐसे में खलबली मच गई है। केडीए की जांच में बिल्डर वसी की 28 इमारतें सामने आई थीं।
अवैध इमारतों की चल रही पड़ताल के तहत नौ इमारतों पर ध्वस्तीकरण का फैसला हुआ है। अब देखना होगा कि बिल्डर क्या जवाब दाखिल करता है। इसके अलावा अन्य बचीं 19 बिल्डिंगों की जांच कराई जा रही है। इनके मानचित्र स्वीकृत हैं या नहीं, स्वीकृत इमारतों में मानक के अनुरूप निर्माण कराया गया है या अनदेखी करके। केडीए इस बात की भी जांच करा रहा है कि कितनी इमारतों में वसी का जमीन मालिक के बीच किस तरह का अनुबंध हुआ है।इंजीनियरों से संबंधों की भी टोह
विभागीय जांच में इस बात की भी टोह ली जा रही है कि वसी के केडीए के किन इंजीनियरों से सीधा संबंध था। उसने जो इमारतें खड़ी कीं, उनमें नक्शे किसने दाखिल किए हैं। इनकी भी जांच कराई जा रही है ताकि कार्रवाई में आगे कोई दिक्कत न हो। मालूम हो कि ये बिल्डिंगें घनी आबादी से लेकर पॉश इलाकों में तनी हैं।
ऐप पर पढ़ें