Tuesday, November 26, 2024

राज्यवायरल न्यूज़वीडियो

जिला परिषद बाजार का होल्डिंग का मामला गरमाया.. जल्द ही मामला ना सुलझा तो दवा व्यापारी मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष के दरबार में होंगे उपस्थित, देखे वीडियो

Pb

*जिला परिषद बाजार का होल्डिंग का मामला गरमाया.. जल्द ही मामला ना सुलझा तो दवा व्यापारी मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष के दरबार में होंगे उपस्थित*

मुज़फ्फरनगर- आज दिनांक 19 जुलाई 2022 को मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अधिकारी महोदय से मिलकर उनको अवगत कराया की जिला परिषद बाजार के दोनों मुख्य द्वारों पर कुछ समय पहले बने दवा व्यापार एसोसिएशन के नाम के एक संगठन ने सरकारी प्रतिष्ठान की पहचान को छुपाते हुए अपने होल्डिंग लगा दिए गए हैं जोकि उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना है और योगी सरकार जिन्होंने अवैध कब्जे को मुक्त कराने का संकल्प ले रखा है परंतु मुजफ्फरनगर में सरकारी बाजार पर होर्डिंग लगाकर अपनी प्रभुता का प्रयास किया जा रहा है और नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में जब से दोबारा योगी सरकार बनी है तब से मुजफ्फरनगर और पूरे प्रदेश में अवैध कब्जे हटवाए जा रहे हैं परंतु दवा व्यापारियों का आरोप है कि मुजफ्फरनगर में एक भारतीय जनता पार्टी के एक बड़े नेता के संरक्षण में जिला परिषद मार्केट के सरकारी बाजार पर शिकायत करने के बावजूद भी और भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारियों से कहलवाने के 20 दिनों के उपरांत भी उनके ऊपर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, इससे ऐसा प्रतीत होता है कि इन्हीं की शह पर जिला परिषद मार्केट में होर्डिंग लगाए जा रहे हैं। यदि यह मामला जल्द ही नहीं सुलझाया गया तो मुजफ्फरनगर के्मिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन एवं समाज के सम्मानित व्यक्ति लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री महोदय एवं पार्टी अध्यक्ष के समक्ष पक्षपात की राजनीति से अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर संरक्षक डॉ आर के गुप्ता, महामंत्री संजय गुप्ता, उप महामंत्री दिव्य प्रताप सोलंकी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र गर्ग, पंकज तनेजा, कुलदीप शर्मा, सुबोध जैन, मयंक बंसल, निधि त्यागी, सुधीर त्यागी, संदीप चौहान, अभिषेक वालिया, मुकेश शर्मा, सुधीर यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।।