Friday, November 29, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

PMO: पीएमओ की सख्ती के बाद फ्लैगशिप कार्यक्रमों पर सीएम जय राम ठाकुर ने तलब किया विभागों से ब्योरा

Pb

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्य सचिव आरडी धीमान समेत कई प्रशासनिक सचिवों से पूछा कि किस योजना का काम कहां तक पहुंचा है। योजनाओं में ढील को उन्होंने दुरुस्त करने को कहा।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की सख्ती के बाद फ्लैगशिप कार्यक्रमों पर सीएम जयराम ठाकुर ने सभी सरकारी विभागों से ब्योरा तलब किया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इसकी जानकारी प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ होने जा रही कॉन्फ्र्रेंस में भी देनी है। यह कॉन्फ्रेंस 24 जुलाई को प्रस्तावित बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार चुनावी साल में केंद्र ने हिमाचल प्रदेश सरकार से पूछा है कि किस योजना में कितनी तरक्की हुई है।

बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस बारे में जानकारी लेने के लिए मुख्य सचिव आरडी धीमान समेत कई प्रशासनिक सचिवों को बुलाया और उनसे पूछा कि किस योजना का काम कहां तक पहुंचा है। योजनाओं में ढील को उन्होंने दुरुस्त करने को कहा। इस संबंध में विस्तृत डाटा तैयार करने को कहा। सूत्रों के अनुसार इस संबंध में पिछले दिनों प्रधानमंत्री कार्यालय और नीति आयोग से राज्य सरकार को पत्र आया है। इसमें स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है। इस बारे में एक विस्तृत डाटा बेस भी तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

स्वच्छ भारत अभियान

– डिजिटल इंडिया कार्यक्रम

– महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम यानी मनरेगा

– सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए)

– जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण योजना (जेएनएनयूआरएम)

– प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

– प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

– प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी)

– प्रधानमंत्री जन धन योजना

– बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

– सुकन्या समृद्धि योजना

– प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

– प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना