Friday, November 22, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

अच्छी खबर : नोएडा से गाजियाबाद जाना होगा और आसान, इस गोल चक्कर पर जाम से मिलेगी निजात, पढ़े खबर

Pb

Noida : नेशनल हाइवे-24 और सेक्टर-62 गोल चक्कर के बीच सुबह-शाम ट्रैफिक जाम बड़ी समस्या है। आम आदमी दिन भर जूझता रहता है। नोएडा से गाजियाबाद की ओर जाने वाले लोग अक्सर इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं। जल्दी यह परेशानी दूर होने वाली है। ट्रैफिक पुलिस और नोएडा प्राधिकरण इस समस्या से निजात पाने के लिए मास्टर प्लान तैयार कर रहे हैं।

एजेंसी मौके पर जाकर कर रही है सर्वे

शहर के सेक्टर-62 गोल चक्कर पर लगने वाले जाम की समस्या कैसे दूर की जा सकती है? इसको लेकर नोएडा अथॉरिटी ने मंथन शुरू किया है। इस मार्ग को सिग्नल फ्री करने के लिए चर्चा की गई है। अथॉरिटी की ट्रैफिक सेल ने यहां ट्रैफिक जाम खत्म करने के लिए सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीआरआरआई) को सर्वे करके डीपीआर बनाकर देने का काम सौंपा है। सीआरआरआई ने अथॉरिटी के ट्रैफिक सेल और ट्रैफिक पुलिस के साथ अपना सर्वे शुरू कर दिया है। यह सर्वे पिछले तीन दिनों से चल रहा है। रिपोर्ट तैयार करने से पहले बुधवार को अथॉरिटी के ट्रैफिक सेल ऑफिस में इस मुद्दे पर बैठक हुई।

 

ऑटो वाले बने हैं बड़ी समस्या

सीआरआरआई के एक्सपर्ट ने बताया कि अब तक सर्वे में सामने आया है कि यहां पर पैदल गुजरने वालों की संख्या ज्यादा है। इसके साथ ही ऑटो बड़ी संख्या में चलते हैं और यहां से होकर निकलते हैं। नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक यहीं से जाता है और शहर में भी एंट्री करता है। इंदिरापुरम में काला पत्थर की तरफ जाने वाला ट्रैफिक भी बाएं तरफ मुड़कर गुजरता है। इसलिए चौराहे के चारों तरफ के ट्रैफिक को देखना होगा।

 

शहर की यह सड़कें होंगी सिग्नल फ्री

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सबसे पहले मास्टर प्लान वन रोड को सिग्नल फ्री करेंगे। यह रोड रजनीगंधा चौराहे से सेक्टर 12-22 तक है। इसमें लगभग 6 करोड़ रुपए का अनुमानित खर्च है। दूसरे नम्बर पर रोड नंबर 6 को सिग्नल फ्री किया जाएगा। यह मार्ग सेक्टर-71 से सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोल चक्कर तक है। इसके लिए 1.60 करोड़ रुपये लागत आएगी। डीएससी रोड को सिग्नल फ्री करने के लिए 1.95 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पास हुआ है।