Monday, November 25, 2024

वायरल न्यूज़स्पेशल

*—-जनपद में आज जिला महिला अस्पताल सहित तीन स्वास्थ्य केंद्रों पर मॉक ड्रिल की गई—* 

*—-जनपद में आज जिला महिला अस्पताल सहित तीन स्वास्थ्य केंद्रों पर मॉक ड्रिल की गई—*

 

 

*—-स्टेट नोडल अधिकारी द्वारा जिला महिला चिकित्सालय की मॉक ड्रिल का अवलोकन किया गया—-*

 

 

*मुजफ्फरनगर 17 दिसंबर 2021* मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में आज कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों के संबंध में तीन स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया उन्होंने बताया कि जनपद में पांच स्वास्थ्य केंद्रों में PICU (पीडियाट्रिक इंटर्सिव केयर यूनिट) वार्ड बनाए गए हैं जोकि विशेष रुप से बच्चों के लिए बनाए गए हैं उन्होंने बताया कि जनपद के जिला महिला चिकित्सालय में 40 बेड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलौदा पुरकाजी में 10 बेड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा में 10 बेड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसौली में 10 बेड तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना में 10 बैड तैयार किए गए हैं। जिनमें से आज तीन स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, उन्होंने बताया कि दो स्थानों पर कल मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।

 

जिला महिला चिकित्सालय में मॉक ड्रिल का अवलोकन डॉ दीपक ओहरी, स्टेट नोडल अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार के द्वारा किया गया , स्टेट नोडल अधिकारी के द्वारा कूकड़ा ब्लॉक स्थित एएनएमटीसी सेंटर में बीएसएल लैब -2 का भी निरीक्षण किया गया।

 

आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद पवार एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव निगम के द्वारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलौदा पुरकाजी में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिव्या वर्मा के द्वारा मॉक ड्रिल का अवलोकन किया गया।