क्राइमवायरल न्यूज़

मुजफ्फरनगर- जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर गांजा सप्लायर

मुजफ्फरनगर-

 

जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर गांजा सप्लायर

 

बिहार से गांजा लाकर पश्चिम यूपी में करता था सप्लाई

 

उत्कल एक्सप्रेस की टॉयलेट की दीवारों में छिपा कर लगभग साल भर से कर रहे थे सप्लाई

 

एक सप्लायर उड़ीसा से टॉयलेट की दीवारों में भरकर गांजा भेजता था, दूसरा यहां निकाल कर कर देता था सप्लाई

 

जीआरपी थाना प्रभारी संजय यादव ने आरोपी से लगभग डेढ़ लाख रुपये का 16 किलो गांजा किया बरामद।।