जम्मू / प्रशांत बख्शी
जम्मू का शेख नगर होगा शिवनगर और अम्फल्ला चौक कहलाएगा ‘हनुमान चौक’, जेएमसीने पारित किया प्रस्ताव
श्रीनगर : जम्मू नगर निगम (JMC) ने अपने एक गांव तथा चौराहे का नाम बदलेगा। अब शेख नगर को ‘शिवनगर’ और अम्फल्ला चौक को ‘हनुमान चौक’ के नाम से जाना जाएगा। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक जेएमसी ने इस संबंध में जेएमसी ने प्रस्ताव पारित दिया है। जम्मू के मेयर चंदर मोहन ने इसकी जानकारी दी। इन दोनों स्थानों का नाम बदलने की आगे की प्रक्रिया के तहत अब जम्मू-कश्मीर के नागरिक सचिवालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
जेएमसी के मेयर चंदर मोहन गुप्ता ने कहा, ‘जम्मू नगर निगम (JMC) ने जम्मू में 1 कस्बे और 1 चौक का नाम बदलने के लिए एक सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया है। प्रस्ताव के एक हिस्से के रूप में जो एक भाजपा पार्षद द्वारा पेश किया गया था, शेख नगर को अब ‘शिव नगर’ कहा जाएगा।
इसके अलावा एक अन्य क्षेत्र अम्फल्ला चौक का नाम बदलकर ‘हनुमान चौक’ किया जा रहा है।’ शेख नगर और अम्फल्ला चौक का नाम बदलने से संबंधित प्रस्ताव शनिवार को जम्मू नगर निगम की आम सभा की बैठक के दौरान रखा गया।
बैठक के दौरान भाजपा पार्षद शारदा कुमारी ने यह कहते हुए प्रस्ताव पेश किया कि शेख नगर क्षेत्र जो निकाय के अधिकार क्षेत्र में आता है, का नाम बदला जाना चाहिए और इस प्रकार संकल्प पारित किया गया। गौरतलब है कि जम्मू नगर निगम में भाजपा बहुमत में है। जेएमसी की बैठक में प्रस्ताव पेश करने वाली भाजपा पार्षद शारदा कुमारी ने मीडिया से कहा कि जनता की मांगों को ध्यान में रखते हुए इन दोनों स्थानों का नाम बदला जा रहा है।