राज्यवायरल न्यूज़वीडियो

दारूल उलूम देवबंद में रोहिंग्याओं की भर्ती ? वीडियो भी देखें

प्रशांत बख्शी

https://twitter.com/i/status/1539783142755942400

दारूल उलूम देवबंद में रोहिंग्याओं की भर्ती ? एनआइए ने एक और संदिग्ध छात्र को हिरासत में लिया

June 23, 2022

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले स्थित देवबंद दारुल उलूम मदरसा एक बार फिर चर्चाओं में है । देवबंद में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक रोहिंग्या शरणार्थी को पकडा है। बताया गया कि, देवबंद के मदरसा दारुल उलूम जकरिया में पढ़ रहे रोहिंग्या शरणार्थी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। एनआईए की टीम छात्र को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। ।

 

 

जानकारी के अनुसार मुजीबुल्लाह पुत्र हबीबुल्लाह (19) सोविता फरिका राज्य अरकान म्यांमार का रहने वाला है। वह पिछले करीब एक माह से मदरसा दारुल उलूम जकरिया में प्रवेश लेकर अपनी पहचान छुपा कर पढ़ाई कर रहा था। यह छात्र यहां संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहा है, ऐसा आरोप है।

 

 

बुधवार को एनआईए की टीम ने मदरसे में पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया और अपने साथ ले गई। हालांकि स्थानीय पुलिस ने किसी भी जानकारी से इनकार किया है। वहीं क्षेत्र में चर्चा है कि एनआईए ने खुफिया जानकारी के बाद यह कार्रवाई की है। रोहिंग्या छात्र को टीम अपने साथ ले गई है।

 

इससे पहले भी देवबंद से बांग्लादेश और म्यांमार के नागरिक और छात्र धराते रहे हैं।

 

स्त्रोत : अमर उजाला