Saturday, November 2, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

Himachal: सीएम जयराम बोले- डेढ़ साल में बिलासपुर पहुंचेगी रेल, एम्स की ओपीडी का अगस्त में लोकार्पण करेंगे पीएम

प्रशांत बख्शी

भानुपल्ली-बिलासपुर रेललाइन का कार्य डेढ़ साल में बिलासपुर तक पूरा हो जाएगा। वहीं, अगस्त के पहले हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स आईपीडी का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि डेढ़ साल में बिलासपुर तक रेल पहुंच जाएगी। भानुपल्ली-बिलासपुर रेललाइन का कार्य डेढ़ साल में बिलासपुर तक पूरा हो जाएगा। वहीं, अगस्त के पहले हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स आईपीडी का लोकार्पण करेंगे। घंडालवीं कॉलेज के आभार कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि कोरोना जैसी मुश्किल परिस्थितियों में भी भाजपा ने खुद को साबित किया और प्रदेश को विकास की राह पर आगे बढ़ाया है। साढ़े चार साल के कार्यकाल में जनता ने भाजपा के विकास कार्य देखे। कांग्रेस का छोड़ा हुआ 50 हजार करोड़ का कर्ज भी दिखा।,कांग्रेस नेता पूछते हैं कि भाजपा ने क्या किया, भाजपा का किया कार्य धरातल पर दिख रहा है। दो साल कोरोना में चले गए। बावजूद इसके शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों पर बखूबी काम हुआ। कांग्रेस जो 400 करोड़ की पेंशन देती थी, उसे 1300 करोड़ किया। कन्या शगुन योजना, गृहिणी सुविधा योजना, हिम केयर से लेकर कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू कीं। जयराम ने कहा कि कांग्रेसी कहते हैं कि सत्ता में आएंगे तो इन सभी योजनाओं को बंद कर देंगे। इससे पहले कि कांग्रेस सत्ता में आए और इन सुविधाओं को बंद करे, जनता को चाहिए कि कांग्रेस का सत्ता में आने का रास्ता ही बंद कर दे। ,छोटे लोग बदलते हैं रिवाज

सीएम ने कहा कि कई बार ऐसी परिस्थितियां हो जाती हैं कि छोटे लोग ही दौर बदल देते हैं। कांग्रेस कहती है कि छोटे लोग क्या रिवाज बदलेंगे, लेकिन सिराज में रिवाज बदलने वाले वही थे। अब प्रदेश में भी सरकार बदलने का रिवाज बदलेगा।

 

साढ़े चार साल में सात बार हिमाचल आए पीएम

सीएम ने कहा कि पीएम का हिमाचल से भावनात्मक रिश्ता है। वह साढ़े चार साल के कार्यकाल में सात बार हिमाचल आए हैं। यह बात कांग्रेसियों को रास नहीं आती है। कहते हैं कि पीएम ने क्या दिया, लेकिन पीएम बिना मांगे हिमचाल को हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट दे चुके हैं।